डॉक्टर आज हड़ताल पर: बहुत जरूरी होने पर ही अस्पताल में दिखाने जाएं; सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं ही रहेंगी चालू

डॉक्टर आज हड़ताल पर: बहुत जरूरी होने पर ही अस्पताल में दिखाने जाएं; सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं ही रहेंगी चालू


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

मुरैना20 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

प्रतीकात्मक फोटो

  • सामान्य मरीज इलाज कराने न आएं अस्पताल

आयुर्वेदिक डॉक्टर्स को 58 तरह की सर्जरी करने का अधिकार दिए जाने के विरोध में आज जिलेभर के नर्सिंग होम्स, जिला अस्पताल, सिविल हॉस्पिटल, स्वास्थ्य व उपस्वास्थ्य केंद्रों में पदस्थ डॉक्टर हड़ताल पर रहेंगे। इसलिए सामान्य मरीज आज इलाज के लिए अस्पताल में न जाएं। क्योंकि डॉक्टर सिर्फ इमरजेंसी यानि एक्सीडेंट में घायल होने आने वाले मरीजों अथवा गंभीर बीमार मरीजों का ही इलाज करेंगे।

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. बीएल राजपूत व सचिव डॉ. मनोज गर्ग ने बताया कि आयुर्वेदिक व एलोपैथी की चिकित्सा पद्धति अलग-अलग है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन आयुर्वेद पद्धति से इलाज का विरोध नहीं करती। आयुर्वेद पद्धति में मरीजों को दवाओं से स्वस्थ करने की क्षमता है। लेकिन सर्जरी एलोपैथी का महत्वपूर्ण हिस्सा है और अगर इसमें आयुर्वेद के डॉक्टर्स सर्जरी करेंगे तो मानव जीवन को गंभीर खतरा पैदा हो सकता है। ऑपरेशन पूर्व व ऑपरेशन के बाद के उपचार के तरीके अलग-अलग हैं। ऐसे में एलोपैथी व आयुर्वेद पद्धति के चिकित्सकों का साथ-साथ काम करना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। इसका इंडियन मेडिकल एसोसिएशन विरोध करती है।



Source link