- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Jyotiraditya Scindia On JP Nadda Kailash Vijayvargiya Convoy Attack In West Bengal, Shivraj Singh Chouhan On Indore Drug Mafia
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भाजपा नेता गोविंद मालू के यहां विवाह समारोह के कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम शिवराज और सिंधिया।
विवाह समारोह में शामिल हाेन शुक्रवार शाम इंदौर पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ड्रग्स और नशीली वस्तु का कारोबार करने वाले मानवता के दुश्मन हैं, इन्हें किसी भी हालत में छोड़ा नहीं जाना चाहिए। प्रदेश में ड्रग माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। इसके लिए विशेष अभियान चलाकर उनकी जड़ों पर प्रहार किया जाना चाहिए। बच्चों के प्रति सहानुभूति रखें और स्नेह से नशे की लत छुड़ाएं। वहीं, इंदौर पहुंचे सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बंगाल में हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर हुए हमले को लेकर कहा कि सरकार न झुकेगी ना ही डरेगी।

दोनों ही नेताओं ने एयरपोर्ट पर भाजपा के अन्य नेताओं से चर्चा की।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि इस अभियान में इस बात का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए कि जहां एक और ड्रग्स और नशीली वस्तुओं का कारोबार करने वालों के प्रति कोई नरमी नहीं बरती जाए। वहीं, नशा करने वाले बच्चों के प्रति सहानुभूति रखी जानी चाहिए और उन्हें स्नेह से नशे की लत छुड़ाने के प्रयास किए जाने चाहिए। पुलिस उनके खिलाफ ज्यादती ना करे। नशा करने वालों की नशे की लत छुड़ाने तथा उनके पुनर्वास के लिए प्रदेश के सामाजिक न्याय विभाग एवं स्वयंसेवी संगठनों का भी पूरा सहयोग लिया जाए।

सीएम शिवराज, सिंधिया के साथ विधायक तुलसी सिलावट विवाह समारोह में शामिल हुए।
15 से 22 दिसंबर तक नशा विरोधी विशेष अभियान
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो भारत सरकार द्वारा आगामी 15 दिसंबर से 22 दिसंबर तक नशा विरोधी विशेष अभियान चलाया जाएगा। प्रदेश के 15 जिले, इंदौर, उज्जैन, मंदसौर, नीमच, भोपाल, जबलपुर, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, होशंगाबाद, रतलाम, ग्वालियर, सतना, सागर, दतिया और रीवा की सूची केंद्र के पास भेजी गई है। इसके अलावा विदिशा, पिपरिया, आगर- मालवा क्षेत्र भी संवेदनशील हैं। इन सभी क्षेत्रों में अधिक मामले सामने आए हैं।

कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला के बेटे और बहू को आशीर्वाद देने पहुंचे सीएम शिवराज और सिंधिया।
कारोबार की देश-विदेश में जड़ें
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में इंदौर आदि जिलों में ड्रग माफियाओं के खिलाफ पुलिस द्वारा सराहनीय कार्रवाई की गई है। इंदौर की तथाकथित ‘ड्रग वाली आंटी’ के तार दिल्ली, गोवा, मुंबई तथा नाइजीरिया से भी जुड़े हुए हैं। मुख्यमंत्री चौहान ने स्पष्ट निर्देश दिए कि खोद-खोद कर ड्रग माफिया को समूल नष्ट करें।
कुछ जिम, पब, क्लब, कॉलेजों की कैंटीन आदि में सप्लाई
कुछ स्थानों पर जिम, पब, क्लब, कॉलेजों की कैंटीन, स्कूलों के आसपास ड्रग्स एवं नशीले पदार्थों की सप्लाई की कोशिश के मामले सामने आए हैं। प्रदेश में हुक्का लाउंज भी संचालित नहीं किए जाएंगे।
केमिकल ड्रग्स अत्यंत खतरनाक
मुख्यमंत्री ने कहा कि केमिकल अत्यंत खतरनाक होते हैं। इंदौर में जहां केमिकल ड्रग सप्लाई का बड़ा मामला सामने आया है, वहीं भोपाल, विदिशा, भिंड, उज्जैन, रतलाम आदि में स्मैक सप्लाई के मामले सामने आए हैं। जनता को नशे के दुष्प्रभावों के संबंध में जागरूक किया जाना चाहिए।

विधायक संजय शुक्ला सिंधिया और सीएम शिवराज से चर्चा करते हुए।
सिंधिया बोले- लगातार जो हो रहे हमले निंदनीय
विवाह समारोह में शामिल होने पहुंचे सिंधिया ने कहा कि पश्चिम बंगाल में हुए हमला की निंदा करते हुए कहा कि यह भाजपा की सरकार है, न झुकेगी ना ही डरेगी। जिस प्रकार का तांडव टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने मचा रखा है, आने समय मे वहां की जनता उन्हें उखाड़ फेंकेगी। इंदौर पहुंचे सिंधिया का कार्यकर्ताओं ने फूल बरसाकर भव्य स्वागत किया। बता दें कि प्रदेश में जल्द नए मंत्रीमंडल का गठन होना है। ऐसे में कई बड़े नामों पर मंत्री पद से लेकर कई अन्य पदों पर मोहर लगने वाली है। इस कारण भी कार्यकर्ताओं में अपने नेता को लेकर गर्मजोशी दिखाई दी।
मानसिक अस्पताल में 10 बेड का नशामुक्ति केंद्र
बाणगंगा के मानसिक अस्पताल में 10 बेड के नशामुक्ति केंद्र का देर शाम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऑनलाइन उद्घाटन किया। नशामुक्ति केंद्र में 40 से 50 बेड का ड्रग ट्रीटमेंट सेंटर बनाया जा रहा है। आईजी योगेश देशमुख, कलेक्टर मनीष सिंह, डीन डॉ. संजय दीक्षित, अधीक्षक डॉ. वीएस पाल सहित अन्य अधिकारी सुबह निरीक्षण के लिए अस्पताल पहुंचे। नशे की गिरफ्त में आए लोगों को पुलिस यहां भेजेगी। शुक्रवार को राऊ के अनुसुइया नगर में बनाए गए अंकुर नशा मुक्ति केंद्र का निरीक्षण भी किया गया।