नवंबर में फेस्टिव सीज़न के चलते खूब बिके वाहन, ​थो​क बिक्री 12.73 फीसदी बढ़ी: SIAM

नवंबर में फेस्टिव सीज़न के चलते खूब बिके वाहन, ​थो​क बिक्री 12.73 फीसदी बढ़ी: SIAM


नई दिल्ली. ऑटो उद्योग के संगठन सियाम ने शुक्रवार को बताया कि त्योहारी मांग के कारण नवंबर में घरेलू यात्री वाहनों (Domestic Passenger Vehicles) की थोक बिक्री 12.73 फीसदी बढ़कर 2,85,367 इकाई हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 2,53,139 इकाई थी. सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के ताजा आंकड़ों के अनुसार नवंबर 2020 में दोपहिया वाहनों की बिक्री 13.43 फीसदी बढ़कर 16,00,379 इकाई हो गई. एक साल पहले की समान अवधि में यह आंकड़ा 14,10,939 इकाई था.

दोपहिया वाहनों की भी बिक्री बढ़ी
इस दौरान मोटरसाइकिल की बिक्री 14.9 फीसदी बढ़कर 10,26,705 इकाई हो गई, जबकि स्कूटर की बिक्री में 9.29 फीसदी की तेजी हुई. पिछले साल नवंबर में स्कूटर की बिक्री 4,59,851 इकाई थी, जो समीक्षाधीन माह में बढ़कर 5,02,561 इकाई हो गई.

यह भी पढ़ें: खरीदना चाहते हैं जबरदस्त फीचर्स वाली SUV? जानिए आपके बजट में क्या है सबसे बेस्ट ऑप्शनतिमहिया वाहनों की बिक्री में गिरावट

हालांकि, इस दौरान तिपहिया वाहनों की बिक्री 57.64 फीसदी घटकर 23,626 इकाई रह गई जो नवंबर 2019 में 55,778 इकाई थी. सियाम के निदेशक राजेश मेनन ने कहा, ‘‘त्योहारी मौसम ने कुछ खास क्षेत्रों में उत्साह वापस ला दिया है, लेकिन उद्योग का आगे प्रदर्शन समग्र आर्थिक परिदृश्य पर निर्भर करेगा.’’

मारुति​ सुजुकी के सिवाय हुंडई, टाटा मोटर्स, किया मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा की कारें भी नवंबर में खूब बिकी हैं. रेनॉ, फोर्ड, निसान, फॉक्सवैगन और स्कोडा जैसी कार निर्माता कंपनियों की सेल्स में गिरावट आई है.

यह भी पढ़ें: मारुति की इन कारों पर मिल रहा है 60 हजार रुपये का डिस्काउंट, यहां देखे डिटेल

कार निर्माता कंपनियों को उम्मीद थी कि लॉकडाउन के बाद फेस्टिव सीजन में ही सेल्स ग्रोथ देखने को मिलेगी. खुदरा मांग बढ़ने का यह मोमेंटम दिवाली के बाद भी जारी रहेगा. उन्हें उम्मीद है कि दिसंबर महीने में भी यह तेजी जारी रहेगी.
एजेंसी इनपुट सहित.





Source link