पिटाई से बुजुर्ग की मौत: उज्जैन में बुजुर्ग को रॉड से इस कदर पीटा कि 72 घंटे बाद इलाज के दौरान हो गई माैत

पिटाई से बुजुर्ग की मौत: उज्जैन में बुजुर्ग को रॉड से इस कदर पीटा कि 72 घंटे बाद इलाज के दौरान हो गई माैत


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ujjain
  • In Ujjain, The Elderly Were Beaten With Such A Rod That 72 Hours Later, During Treatment, The Mother Died.

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

उज्जैन22 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मृतक मुकेश भटनागर (फाइल फोटो)

  • मृतक के बेटे की शादी में हत्यारोपी का छोटा भाई कार लेकर गया था, इसी बात से था नाराज

शादी में कार ले जाने की बात से नाराज पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने 70 साल के बुजुर्ग की रॉड से इस कदर पिटाई की कि 72 घंटे चले इलाज के बाद मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पहले तो जान से मारने की मामला दर्ज किया था लेकिन बुजुर्ग की मौत के बाद FIR हत्या में तरमीम कर दी। हत्या का आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है।

मामला उज्जैन के नीलगंगा थाना क्षेत्र का है। यहां सार्थक नगर निवासी नवनीत की सात दिसंबर को शादी थी। उसकी शादी में पड़ोस में रहने वाला आशू तिवारी अपनी कार लेकर गया था। इसी बात से नाराज आशू का बड़ा भाई गोलू तिवारी अगले ही दिन नवनीत के घर आया और गाली-गलौज करने लगा। बीच-बचाव में नवनीत के पिता मुकेश भटनागर(70) आ गए। उन्होंने गोलू को समझाने का प्रयास किया। गोलू ने गुस्से में आकर रॉड और लकड़ी के डंडे से मुकेश की पिटाई करना शुरू कर दी। मुकेश घर के अंदर भागकर किसी तरह से जान बचाई। उसके बाद गोलू वहां से भाग गया। नौ दिसंबर को नवनीत के बुजुर्ग पिता मुकेश को पेट में दर्द की शिकायत हुई। परिजन उन्हें लेकर पहले जिला अस्पताल ले गए। वहां जब आराम नहीं हुआ तो एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया। गुरुवार की शाम करीब नौ बजे इलाज के दौरान मुकेश की मौत हो गई। नीलगंगा थाने के टीआई रवींन्द्र यादव ने बताया कि गोलू के विरुद्ध हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज किया गया था जिसे अब हत्या में तरमीम कर दिया जाएगा।



Source link