Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सीहोर20 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- एसडीएम ने 19 नवंबर को किया था पार्किंग के लिए निरीक्षण, लेकिन स्थिति जस की तस
- टाउन हाल से अस्पताल चौराहा तक एक किमी फोरलेन किनारे वाहन खड़े करने में है दिक्कत
यातायात की सुविधा के लिए शहर के बीचों-बीच 8 किलोमीटर लंबा फोरलेन तो बना दिया, लेकिन आज भी जाम की स्थिति बरकरार है। इसका कारण यही है कि लोग फोरलेन पर ही दोपहिया और चार पहिया वाहनों को खड़ा कर रहे हैं। पिछले दिनों प्रशासन ने 15 दिन में पार्किंग व्यवस्था बनाने के लिए कहा था लेकिन अभी भी व्यवस्था नहीं होने के कारण लोग फोरलेन पर ही वाहनों को खड़ा कर रहे हैं। बस स्टैंड से अस्पताल चौराहा तक यातायात व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए एसडीएम ने राजस्व अमले के साथ 19 नवंबर को जायजा लिया था। उस समय वाहनों की पार्किंग के लिए 4 स्थान चिन्हित किए गए थे जहां पर वाहनों की पार्किंग कराई जा सकती है। अभी जो भी वाहन हैं वह फोरलेन पर ही खड़े कर दिए जाते हैं, जिससे बार-बार जाम की स्थिति बनती है। चाणक्यपुरी से चौपाल सागर तक का 8 किमी फोरलेन तो बन गया, लेकिन इसके बनने से लोगों को कुछ खास फायदा नहीं हुआ। इसका कारण यह है कि लोगों ने इसी फोरलेन पर दोपहिया से लेकर चार पहिया वाहनों को खड़ा करना शुरू कर दिया। कई बार पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इन वाहनों को फोरलेन से हटवाया भी, लेकिन कुछ ही समय बाद फिर से ये वाहन सड़क पर दिखाई देने लगते हैं।
नाली की समस्या आ रही थी, इसको दूर कर रहे ^बस स्टैंड पर वाहनों को खड़ा कराने के लिए नाली की समस्या आ रही थी। अब इस समस्या को दूर किया जा रहा है। ताकि सड़क के किनारे जो खाली जगह है वहां वाहनों की पार्किग कराई जा सके। इसके साथ ही गंगा आश्रम क्षेत्र में प्राइवेट जगह पर पर की व्यवस्था कराने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। -आदित्य जैन, एसडीएम सीहोर
अभी तक नहीं बन सकी पार्किंग व्यवस्था, नतीजा लग रहा जाम प्रशासन ने 15 दिन में वाहनों की पार्किंग के लिए व्यवस्था करने की बात कही थी। लेकिन अभी तक समय बीतने के बाद भी व्यवस्था नहीं हो पाई है। यही कारण है कि हर दिन जाम की स्थिति बनती है। खास करके साप्ताहिक बाजार के दिन मंगलवार को तो बाजार में भीड़ रहती है। ऐसे में फोरलेन पर स्थिति बिगड़ जाती है। जब तक इन वाहनों को खड़ा कराने के लिए व्यवस्था नहीं कराई जाएगी तब तक इसी तरह अव्यवस्था बनी रहेगी। यहां पर वाहनों के खड़े रहने से सबसे अधिक समस्या इस फोरलेन पर वाहनों के खड़े रहने से जहां सबसे ज्यादा यातायात बाधित होने की समस्या बनती है वह बस स्टैंड और गंगा आश्रम का हिस्सा है। इन जगहों पर कहीं पर तो कंपनियों के ऑफिस के अलावा दुकानें और इंस्टीट्यूट हैं जहां बड़ी संख्या में युवक-युवतियों के अलावा अन्य लोगों की भीड़ भी रहती है। इसके अलावा अस्पताल, क्लीनिक, पैथालॉजी लैब, मेडिकल स्टोर आदि हैं। जहां दिनभर मरीजों और उनके परिजनों का आना जाना लगा रहता है।
इन जगहों पर की जानी थी पार्किंग की व्यवस्था 1. टाउन हाल के पास : टाउन के पास वाहनों को खड़ा कराने के लिए व्यवस्था कराई जाना है। यहां पर पार्किंग स्थल बनाया जाएगा जहां पर लोग वाहन को खड़ा कर फिर बस स्टैंड के पास आ सकेंगे। इससे बस स्टैंड के पास जो वाहन खड़े हो रहे हैं उस समस्या से निजात मिल जाएगी।
2. पोस्ट ऑफिस के पास वाला चौराहा : बस स्टैंड के पास पोस्ट ऑफिस के पास वाले चौराहे से बस स्टैंड के बीच भी काफी वाहन सड़क पर खड़े रहते हैं। यहां पर कांप्लेक्स के अलावा बैंक व अन्य कंपनियों के ऑफिस के कारण दिनभर भीड़ रहती है।
3. गंगा आश्रम फेस वन : बसंत भंवर से लेकर संतोषी मंदिर तक के एरिया में कई क्लीनिक, मेडिकल स्टोर, सोनोग्राफी सेंटर हैं। जहां हर रोज मरीजों की काफी भीड़ होती है। इन सभी के वाहन सड़क पर खड़े रहते हैं। इससे आवाजाही में दिक्कतें होती हैं। दिन में कई बार यहां पर जाम लगता है।
4. अस्पताल तिराहे से डॉक्टर गली के आगे तक: इस क्षेत्र में सबसे अधिक वाहन सड़क पर खड़े किए जाते हैं। यहीं पर सबसे अधिक डॉक्टर भी रहते हैं जिसके कारण सबसे अधिक मरीज यहां आते हैं। यहां पर प्रशासन ने आसपास के खाली जगहों को चिह्नित कर पार्किंग बनाना चाहिए।