- Hindi News
- Local
- Mp
- Ratlam
- Parent Said Study Online For One And A Half Hours, Take The Fee 50% Only, The School Operator Said Take Out TC
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
रतलामएक दिन पहले
- कॉपी लिंक
फीस कम करने को लेकर स्कूल परिसर में नारे लगाते आक्रोशित अभिभावक।
- 10 दिन पहले भी हुआ था हंगामा, तब स्कूल प्रबंधन ने फीस कम करने का भरोसा दिया था
- फीस को लेकर गुरुवार को फिर हंगामा, अभिभवकों ने स्कूल परिसर में लगाए नारे
फीस को लेकर बोधी इंटरनेशनल स्कूल में गुरुवार को फिर हंगामा हो गया। यह हंगामा करीब एक घंटे तक चला। इसके बाद भी स्कूल प्रबंधन की ओर से कोई रिस्पांस नहीं मिला तो अभिभावक पहले डीईओ और फिर कलेक्टर के पास पहुंचे और कार्रवाई की मांग की।
हाईकोर्ट ने स्कूलों को सिर्फ ट्यूशन फीस वसूलने के आदेश दिए हैं। ऐसे में दस दिन पहले भी अभिभावक स्कूल में पहुंचे थे और कहा था कि कोरोना काल में स्कूल बंद है। स्कूल में जहां छह घंटे पढ़ाई होती थी वहीं अब ऑनलाइन पढ़ाई सिर्फ डेढ़ घंटे हो रही है। इससे आप पूरी फीस की जगह 50 फीसदी फीस वसूलो। अभिभावकों के हंगामे को देखते हुए स्कूल प्रबंधन ने सात दिन में फैसला लेना का भरोसा दिलाया था। इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने 50 फीसदी की जगह सिर्फ 25 फीसदी फीस ही कम की। इस पर अभिभावक आक्रोशित हो गए और सुबह 11 बजे डोंगरानगर स्थित बोधी इंटरनेशनल स्कूल पहुंच गए।
यहां परिसर में पहुंचे और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की। इसके बाद प्राचार्य और स्कूल संचालक से इसकी शिकायत की। आक्रोशित अभिभावकों ने बताया कि जब पढ़ाई डेढ़ घंटे ही हो रही है तो फिर फीस भी कम लगना चाहिए। बच्चे घर में लैपटॉप और मोबाइल पर पढ़ाई कर रहे हैं। इसमें भी राशि खर्च हो रही है और घर पर अभिभावक बच्चों को पढ़ा रहे हैं। इससे फीस में राहत मिलना चाहिए।
इस पर स्कूल प्रबंधन ने कहा कि आपको फीस तो पूरी जमा कराना होगी भले ही आप टीसी निकाल लो। आपको जिसके पास जाना हो जाओ। फीस तो इतनी ही लगेगी। इस पर अभिभावक नाराज हो गए। यहां से डीईओ और फिर कलेक्टर के पास पहुंच स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस मौके पर सुनील पाल, योगेंद्र महावर, दिलीप गुर्जर, मुसव्विर खान, विजेंद्रसिंह लोधी, मेनका जैन, विनय तलोदिया सहित अभिभावक मौजूद थे।
स्कूल फीस को लेकर समिति बनना चाहिए ताकि सभी के हित में फैसला हो सके- विद्यालय पालक संघ के संयोजक अनुराग लोखंडे ने बताया कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए स्कूल प्रबंधन को फीस कम कर अभिभावक को राहत देना चाहिए। इसके लिए एक समिति बनाना चाहिए। जिसमें अभिभावक की तरफ से प्रतिनिधि हो और स्कूल प्रबंधन के भी लोग हो। समिति मिलकर फैसला ले कि फीस कितनी होना चाहिए। जिससे यह दोनों पक्ष के हक में हो।
ट्यूशन फीस में से भी हमने 25 फीसदी फीस कम कर दी है – बोधी इंटरनेशनल स्कूल के संचालक राजेंद्र पितलिया ने बताया कि ट्यूशन फीस के अलावा किसी प्रकार की अन्य गतिविधियों का कोई शुल्क नहीं वसूला जा रहा है। हमने ट्यूशन फीस में से 25 फीसदी फीस कम कर दी है। हमने फीस जमा कराने के लिए अभिभावकों को 15 दिसंबर का समय दिया है। यदि असुविधा हो रही है तो 31 दिसंबर कर देंगे। हम स्टॉफ को भी पूरी सैलरी दे रहे हैं। किसी की भी सैलरी एक दिन की नहीं काटी और न डिले की।
इधर गुजराती स्कूल में भी शिकायत की
गुजराती स्कूल में भी अभिभावक फीस करने की मांग के साथ प्राचार्य के पास पहुंचे। इसमें बताया कि लॉकडाउन के कारण कारोबार ठप हो गया है। इससे फीस में राहत दें। स्कूल प्राचार्य संजय राज दुबे ने बताया कि स्कूल ट्रस्ट का स्कूल है। वैसे भी हम नो प्रॉफिट नो लॉस पर स्कूल का संचालन करते हैं।
फीस घटाने को तैयार हैं – डीईओ केसी शर्मा ने बताया पेरेंटस ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ ट्यूशन फीस कम नहीं करने की शिकायत की है। स्कूल प्रबंधन से बात हुई तो उन्होंने बताया कि 25 फीसदी फीस कम की है। भरोसा दिलाया है कि ओर फीस कम करेंगे। वहीं गुजराती स्कूल की भी फीस ज्यादा वसूलने की जानकारी मिली है। स्कूल प्रबंधन से चर्चा करेंगे।