मिलावटखोरी पर एक्शन: गौतमनगर औद्योगिक क्षेत्र में 4 मसाला कंपनियों पर क्राइम ब्रांच और खाद्य विभाग ने की संयुक्त कार्रवाई

मिलावटखोरी पर एक्शन: गौतमनगर औद्योगिक क्षेत्र में 4 मसाला कंपनियों पर क्राइम ब्रांच और खाद्य विभाग ने की संयुक्त कार्रवाई


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Crime Branch And Food Department Joint Action On 4 Spice Companies Located In Gautamnagar Industrial Area

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

मसाला कंपनियों पर क्राइम ब्रांच और खाद्य विभाग ने की संयुक्त कार्यवाही।

  • क्राइम ब्रांच की मिलावटखोरी पर लगातार कार्रवाई जारी

भोपाल गौतमनगर क्षेत्र स्थित वीआईपी मसाला, रियल मसाला, सुपर मसाला, बाबूजी मसाला प्रतिष्ठानों पर क्राइम ब्रांच की सूचना पर खाद्य विभाग ने कार्रवाई की। खाद्य विभाग के अधिकारियों द्वारा 4 मसाला कंपनियों के विभिन्न मसालों के कुल 16 सैम्पल लिए गए।

थाना क्राइम ब्रांच भोपाल को मुखबिर से गौतमनगर क्षेत्र स्थित विभिन्न खाद्य व्यंजनों में उपयोग किए जाने वाले खाद्य मसालों की निर्माता कंपनियों में मिलावटखोरी कर अमानक मसालों का उपयोग किए जाने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना के आधार पर खाद्य विभाग को अवगत कराया गया। सूचना पर खाद्य विभाग एवं क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने मिलकर गौतम नगर इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित 4 मसाला कंपनियों पर विभिन्न खाद्य पदार्थों में नियमित रूप से उपयोग में आने वाले खाद्य मसालों की सैंपलिंग ली गई।

मसाला कंपनियों की जानकारी इस प्रकार है

वीआईपी मसाला कंपनी :- इस कंपनी के मालिक अशोक कुमार कुकरेजा पिता स्वर्गीय विष्णुमल कुकरेजा उम्र 58 वर्ष निवासी – ईदगाह हिल्स ब्राइड कॉलोनी मकान नं. 12 भोपाल है। यह कंपनी करीब 12-13 साल से संचालित है। जिसमें मिर्च पाउडर (लूज), धनिया पाउडर, गरम मसाला (पैक), हल्दी पाउडर के मसाला बनता है। यह 4 मसालों के सैम्पल लिये गये हैं। इन मसालों के सैम्पल सहायक खाद्य अधिकारी अर्चना प्रभाकर ने लिये हैं।

रियल मसाला कंपनी :- इस कंपनी के मालिक रोहित कुकरेजा पिता चन्द्र कुकरेजा उम्र 30 वर्ष निवासी- गुफा मंदिर रोड लालघाटी भोपाल है। उक्त कंपनी करीब 10-12 साल से संचालित है। जिसमें मिर्ची पाउडर (लाल), खडी मिर्ची, धनिया पाउडर, सभी मसालों का वेस्ट प्रोडक्ट, सरसों का तेल बनता है। इन 05 मसालों के सैम्पल लिये गये है। इन मसालों के सैम्पल सहायक खाद्य अधिकारी अरूणेश पटेल ने लिए है।

सुपर मसाला :- इस कंपनी के मालिक अविनाश बना पिता श्री ज्ञान चन्द बना उम्र 40 वर्ष निवासी- आदर्श टॉवर गोविन्द गार्डन भोपाल है। यह कंपनी करीब 09 साल से संचालित है। जिसमें लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, धनिया, खडी लाल मिर्च, दाल चीनी मसालों के 5 सैम्पल सहायक खाद्य अधिकारी बी.एस. धाकड ने लिये है। बाबूजी मसाला :- इस कंपनी के मालिक अनिल राठौर पिता किशन लाल जी राठौर उम्र 55 वर्ष निवासी- मकान नं0 14 गौतम नगर विदिशा रोड भोपाल है। यह कंपनी करीब 10-12 साल से संचालित है। जिसमें लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर के 02 मसालों का सैम्पल सहायक खाद्य अधिकारी साधना सक्सेना ने लिये गये है। खाद्य पदार्थों में मिलावटखोरी रोकने के लिये क्राइम ब्रांच एवं खाद्य विभाग ने संयुक्त कार्रवाई की है।

दीपावली के समय भी की थी कार्रवाई

क्राइम ब्रांच एवं खाद्य विभाग के संयुक्त अभियान के तहत दीपावली त्यौहार के पूर्व विभिन्न स्थानों पर दूध, मावा, पनीर, घी एवं मिठाईयों के सैम्पल लिये गये थे। जिसमें से मावा, पनीर अवमानक स्तर के पाये गये थे। जिनके विरूद्ध खाद्य विभाग की वैधानिक कार्रवाई प्रचलन में है।

मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद हो रही जगह-जगह कार्रवाई

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के बाद मिलावट खोर भू माफिया सहित जगह-जगह स्थानों पर कार्यवाही की जा रही है मध्य प्रदेश में सिर्फ भोपाल नहीं अपितु पूरे जिलों में कार्यवाही जारी है माफियाओं पर विशेषकर कार्रवाई जारी है, जिनका खाका भी पुलिस तैयार कर रही है।

गुरुवार को सीमेंट फैक्ट्री पर की गई थी कार्रवाई वहीं

गुरुवार को सीमेंट फैक्ट्रियों पर कार्रवाई की गई थी सूखी सेवनिया स्थित दो सीमेंट फैक्ट्रियों पर कार्यवाही की गई थी बता दें कि 900 बोरियां ब्रांडेड सीमेंट की जब्त की गई थी अब खाद्य और क्राइम ब्रांच ने संयुक्त कार्रवाई मसाला बनाने वाली कंपनियों पर की है।



Source link