युवक कांग्रेस के चुनाव में कोरोना का साया: पहली बार ऑनलाइन वोटिंग में सदस्यों ने सेल्फी के जरिए दिया वोट, पांच पदों के लिए डाले गए वोट

युवक कांग्रेस के चुनाव में कोरोना का साया: पहली बार ऑनलाइन वोटिंग में सदस्यों ने सेल्फी के जरिए दिया वोट, पांच पदों के लिए डाले गए वोट


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर20 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

युवा सदस्यों ने चुनाव के लिए वोटिंग की।

7 साल बाद हाे रहे युवक कांग्रेस के चुनाव में काेराेना का साया नजर आया है। पहली बार सदस्यों ने ऑनलाइन वाेटिंग की है। वाेटिंग के दाैरान सदस्याें ने मोबाइल में सेल्फी अपलोड कर ओटीपी सम्मिट कर वोट डाला। प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महासचिव, शहर या जिला अध्यक्ष, महासचिव और विधानसभा अध्यक्ष के लिए वोट डाले गए।

सेल्फी लेकर वोटर ने अपलोड किया।

सेल्फी लेकर वोटर ने अपलोड किया।

झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया के बेटे और युवा कांग्रेसी नेता विक्रांत भूरिया ने बताया कि इस बार यूथ कांग्रेस के ऐतिहासिक चुनाव हो रहे हैं। काफी लंबे समय से इसे स्थगित किया जा रहा था। इसमें प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए 14 उम्मीदवार हैं। पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन हो रही है। एक व्यक्ति अध्यक्ष, महासचिव, जिला कार्यकारिणी और एसेंबली अध्यक्ष सहित पांच पदों के लिए मतदान कर सकता है। एक मोबाइल से पांच अलग-अलग लोग मतदान कर सकते हैं। चार लाख सदस्यों में से अब तक 55 हजार ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है। चार दिनों तक चलने वाली इस प्रक्रिया का कल आखिरी दिन है। हमारी कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा युवा मतदान करें। अब तक एक बार पूरे मप्र का दौरा कर चुका हूं। भोपाल, होशंगाबाद, धार और देवास में बंपर वोटिंग हुई है।



Source link