युवती के साथ पकड़ा थानेदार, हंगामा: महालक्ष्मी अपार्टमेंट के फ्लैट में युवती के साथ पकड़ा थानेदार, बोला दोस्त है मिलने आई थी

युवती के साथ पकड़ा थानेदार, हंगामा: महालक्ष्मी अपार्टमेंट के फ्लैट में युवती के साथ पकड़ा थानेदार, बोला दोस्त है मिलने आई थी


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

ग्वालियर17 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

फ्लैट में थानेदार के साथ पकड़ी गई युवती से पूछताछ करते थानेदार की पत्नी के परिजन

  • पकड़ा गया सब इंस्पेक्टर सबलगढ़ के बमसोरी रामपुर थाना का इंचार्ज बताया जाता है

एक थानेदार को उसकी ही पत्नी ने फ्लैट में युवती के साथ पकड़ा है। घर से कार्यक्रम में जाने की कहकर निकले उपनिरीक्षक ने जब पत्नी को सामने खड़ा देखा तो उसके होश उड़ गए। किसी तरह दरवाजा खोला। पत्नी ने फ्लैट की बाथरूम में छुपकर बैठी युवती को भी पकड़ा है। इसके बाद थानेदार की पत्नी ने जमकर हंगामा मचाया है। घटनाक्रम शुक्रवार दोपहर महालक्ष्मी अपार्टमेंट का है। डायल 100 सूचना मिलते के बाद मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। दोनों पक्षों को थाना ले जाया गया है। पकड़ा गया पुलिसकर्मी अभी सबलगढ़ के रामपुर थाना में पदस्थ है।

सबलगढ़ के रामपुर थाना में पदस्थ उपनिरीक्षक सुनील बानोरिया गुरुवार को किसी काम से बाहर जाने की कहकर घर से निकला था। सुनील की पत्नी कंचन को पहले से ही उस पर संदेह था। इसी बीच सूचना मिली कि थानेदार ग्वालियर के मुरार इलाके में गर्ल्स कॉलेज के सामने महालक्ष्मी अपार्टमेंट के एक फ्लैट में किसी युवती के साथ है। यह पता चलते ही शुक्रवार दोपहर कंचन अपने भाई, पिता व अन्य मायके वालों को लेकर वहां पहुंच गई। कंचन को दरवाजे पर देखकर सुनील की हालत खराब हो गई। किसी तरह उसने दरवाजा खोला। कंचन ने जब तलाशी ली तो बाथरूम में एक युवती मिली है। इसके बाद उसने और उसके परिजन ने हंगामा खड़ा कर दिया। साथ ही डायल 100 पर कॉल कर पुलिस को बुला लिया।

यह बनाया बहाना

जब सुनील से पत्नी ने यहां इस लड़की के साथ होने के बारे में पूछा तो वह कहता रहा कि मैं तो एक कार्यक्रम में आया था। यह पहचान की है इसलिए अभी मिलने चली आई। युवती भी सुनील को पहचाने या उससे कोई वास्ता नहीं होने की बात कह रही थी।

तीन साल पहले हुई है शादी

सुनील की शादी जून 2017 में कंचन के साथ हुई थी। दोनों के एक डेढ़ साल की बेटी भी है। पर कुछ समय से वह लगातार उससे चोरी छिपे इस युवती से मिल रहा था। पत्नी कभी संदेह करती थी तो वह कोई न कोई बहाना बनाकर बच जाता था। इस बार पत्नी ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया है।



Source link