विश्वशांति महायज्ञ: 9 दिन कीर्ति स्तंभ मंदिर में गूंजेंगे मंत्र दीक्षार्थियों को लगेगी हल्दी व मेहंदी

विश्वशांति महायज्ञ: 9 दिन कीर्ति स्तंभ मंदिर में गूंजेंगे मंत्र दीक्षार्थियों को लगेगी हल्दी व मेहंदी


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भिंड8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कार्यक्रम की जानकारी देते गणाचार्य विराग सागर महाराज।

  • सकल जैन समाज का विश्वशांति महायज्ञ का आयोजन 16 दिसंबर से

कोरोना महामारी से दुनिया का मुक्ति दिलाने और विश्वशांति के लिए शहर के जैन कीर्ति स्तंभ मंदिर में सकल जैन समाज द्वारा 9 दिवसीय 25समशरण महामंडल विधान एवं विश्वशांति महायज्ञ का आयोजन 16 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है। कार्यक्रम में मुनि दीक्षा दिवस, विश्वशांति महायज्ञ,गजयात्रा सहित अन्य धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इस धार्मिक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित देश-विदेश के श्रद्घालु शामिल होंगे।

गौरतलब है कि शहर में तीन वर्ष बाद सकल जैन समाज द्वारा 25समशरण महामंडल विधान एवं विश्वशांति महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है।इस धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन कोरोना गाइड लाइन के तहत किया जाएगा। कार्यक्रम मीडिया प्रभारी मनोज जैन ने बताया कि इस धार्मिक कार्यक्रम को ध्यान मेंं रखते हुए आयोजन कमेटी ने निर्देश जारी किए हैं। जिसके तहत कार्यक्रम में शामिल होने वाले श्रद्घालुओं को मास्क लगाना अनिवार्य रहेगा। वहीं आयोजन के दौरान सोशल डिस्टेंस का कमेटी द्वारा पूरा ध्यान रखा जाएगा।

यज्ञ में शामिल होंगे देश-विदेश के श्रद्घालु
मीडिया प्रभारी मनोज जैन ने बताया कि शहर में तीन साल बाद 25 समशरण महामंडल विधान एवं विश्वशांति महायज्ञ का आयोजन 16 से 24 दिसंबर तक होगा। इससे पहले कीर्ति स्तंभ जैन मंदिर में गणाचार्य की शिष्या विभाश्री माताजी द्वारा समवशरण कार्यक्रम का आयोजन कराया था। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सहित देश-विदेश के श्रद्घालु शामिल होने के लिए आएंगे।

कोरोना से विश्व को बचाने लिए हो रहा आयोजन
गणाचार्य विराग सागर महाराज ने गुरुवार को मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि यह आयोजन कोरोना से दुनिया को मुक्ति दिलाने और विश्वशांति के लिए आयोजित किया जा रहा है। 9 दिनों तक कीर्ति जैन स्तंभ मंदिर सहित आसपास के इलाके में भगवान के जयकारे और मंत्र गूंजेंगे। समशरण महामंडल विधान में 25 समशरण बनाए जाएंगे। साथ ही विश्वशांति के लिए महायज्ञ होगा।

हल्दी और मेहंदी से रस्में
कार्यक्रम में 38वां मुनि दीक्षा दिवस, भक्ति संगीत, जैनेश्वरी दीक्षा, दिग्विजय यात्रा, गजरथ यात्रा होगी। वहीं दीक्षा लेने वाले लोगों को हल्दी और मेहंदी लगाकर श्रद्घालु रस्म निभाएंगे।

एप से जुड़ेंगे श्रद्घालु
गणाचार्य विराग सागर महाराज ने बताया कि जो श्रद्घालु कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकते वे जूम एप के माध्यम से कार्यक्रम का लाइव देख सकेंगे, साथ ही घरों में पूजन कर सकते हैं।



Source link