- Hindi News
- Local
- Mp
- Jabalpur
- The Sisters Used To Keep Bad Intentions, Took Them To The Zero Ground From The House That A Cousin Called There, Was Stabbed And Killed On Arrival.
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जबलपुर2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
SP सिद्धार्थ बहुगुणा मर्डर का खुलासा करते हुए।
- विजय नगर क्षेत्र में जीरो डिग्री के पास हुई थी किशोर की हत्या
- दो आरोपी गिरफ्तार, हत्या में प्रयुक्त चाकू व स्कूटी जब्त
विजय नगर क्षेत्र में जीरो डिग्री के पास 16 वर्षीय तरुण अहिरवार की हत्या नाबालिग संग मिलकर 18 वर्षीय युवक ने की थी। वह दोनों की बहनों पर बुरी नीयत रखता था। तरुण नाबालिग की चचेरी बहन की फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा था।
वारदात वाली रात नाबालिग तरुण को ये बोलकर ले गया कि उसकी चचेरी बहन जीरो डिग्री के पास मिलने बुलाया है। वहां पहुंचते ही दोनाें ने चाकू से तरुण पर वार कर मार डाला। शव को झाड़ियों में छिपा दिया था। शुक्रवार को SP सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि वारदात सुलझाने में सीसीटीवी फुटेज से अहम मदद मिली।
तीन दिंसबर को मिली थी किशोर की लाश
SP बहुगुणा ने बताया कि तीन दिसंबर को जेडीए स्कीम नंबर 41 में जीरो ग्राउंड के पास 16 वर्षीय किशोर की खून से लथपथ लाश मिली थी। उसकी पहचान रवि नगर गढा फाटक निवासी तरुण अहिरवार (16) के रूप में हुई। वह दो दिसंबर की रात मां को खाना निकालने और पांच मिनट में आने की बात कहकर निकला था। पूरी रात तलाश करने के बाद तीन को गुमशुदगी दर्ज कराने पहुंचे, तब लाश मिलने की खबर मिली थी। घटनास्थल पर विजय नगर थाना प्रभारी ट्रेनी IPS प्रियंका शुक्ला व CSP गढ़ा ट्रेनी IPS रोहित काशवानी पहुंचे थे। एसपी ने खुलासा करने पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।
CCTV फुटेज से खुलासा
हत्याकांड का खुलासा करने में सीसीटीवी से अहम सुराग मिला। तरुण को आखिरी बार प्लेजर से दो लड़कों के साथ निकलते देखा। पहचान के आधार पर रामनगर कछियाना मोहल्ला लार्डगंज में दबिश देकर प्रांजल उर्फ आदि जैन (18) और एक नाबालिग को दबोचा। पूछताछ में दोनों ने वारदात कबूल कर ली।

हत्या में प्रयुक्त चाकू
फिर हत्या की साजिश रची
तरुण की हरकतों से परेशान होकर आरोपियों ने हत्या की साजिश रची। दो दिसंबर को रात आठ बजे तरुण को बुलाकर लाया। बोला कि उसकी चचेरी बहन जीरो डिग्री के पास खड़ी है। साथ में चले और फोटो डिलीट कर दो। इसके बाद दोनों उसे लेकर वहां पहुंचे। वहां मोबाइल से फोटो डिलीट कराया। इसके बाद चाकू से वार कर हत्या कर दी। खून लगने पर नाबालिग ने स्वेटर भी झाड़ियों में फेंक दी। पुलिस ने उसका स्वेटर और हत्या में प्रयुक्त चाकू झाड़ियों से बरामद किए। पुलिस ने प्लेजर वाहन एमपी 20 एसडी 8915 को भी जब्त कर लिया। दोनों को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से बालिग को सेंट्रल जेल और नाबालिग को गोकलपुर भेज दिया गया।