404 – Page not found – Dainik Bhaskar

404 – Page not found – Dainik Bhaskar





शहर में नशे के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने इंदौर सहित पूरे प्रदेश के 8 संभाग और 15 प्रमुख जिलों में ड्रग माफियाओं को नेस्तनाबूत करने का निर्णय ले लिया है। इंदौर में लगातार सामने आ रहे एमडी ड्रग्स, कोकीन,चरस, ब्राउन-शुगर और स्मैक जैसे मादक पदार्थों की बिक्री बढ़ने के बाद शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने एक विशेष बैठक ली। इसमें 8 संभागायुक्त, कलेक्टर, 15 जिलों के आईजी शामिल हुए। इन सभी को फ्री हैंड देते हुए सीएम ने ड्रग माफियाओं को प्रदेश से खत्म करने के आदेश दे दिए।

इंदौर में ड्रग माफियाओं के लिए बनी एसआईटी
इधर, इंदौर में ड्रग माफियाओं के खिलाफ अभियान को जारी रखते हुए इंदौर आईजी योगेश देशमुख ने एक एसआईटी गठित की है। इसमें एएसपी राजेश रघुवंशी, विजय नगर सीएसपी राकेश गुप्ता और विजय नगर टीआई तहजीब काजी को इसकी जिम्मेदारी दी है। बांग्लादेशी लड़कियों के सेक्स रैकेट सरगना और ड्रग्स माफियाओं को लेकर विजय नगर पुलिस द्वारा अब तक 30 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है वहीं 100 से ज्यादा बांग्लादेशी लड़कियों को रेस्क्यू कर उनके घर भेजने की तैयारी कर ली गई है।

गौरतलब है कि इंदौर में बांग्लादेशी लड़कियों को बार्डर पार करवाकर अवैध रूप से देश में लाने वाले और सेक्स रैकेट संचालित करने वाले गिरोह के सरगनाओं द्वारा शहर में खतरनाक एमडी ड्रग्स,कोकीन, ब्राउनशुगर, स्मैक जैसे मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों की धरपकड़ शुरु हुई तो पूरे मामले को खुद सीएम ने संज्ञान में लिया। देर रात डीजीपी को निर्देशित कर सभी जिलों के आईजी व एसपी को ड्रग्स माफिया के खिलाफ सख्त एक्शन प्लान करने के निर्देश जारी कर दिए।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


आईजी देशमुख से एयरपोर्ट पर सीएम शिवराज और सिंधिया ने बात की।



Source link