Honey Trap: अपनी फोटो जगह लगाती मॉडल की फोटो, लूट लेती लाखों रुपए

Honey Trap: अपनी फोटो जगह लगाती मॉडल की फोटो, लूट लेती लाखों रुपए


हनी ट्रेप में लोगों को फंसाने वाली गिरफ्तार हो चुकी है.

पुलिस ने रायसेन से ठग महिला और उसके पति को गिरफ्तार किया है. दोनों भेष बदल-बदल कर देश में घूमते और लोगों को चूना लगाते थे. महिला खूबसूरत मॉडल के फोटोज सोशल मीडिया अकाउंट पर लगाती और जवान लड़कों को रिझाती थी.



  • Last Updated:
    December 11, 2020, 6:47 AM IST

भोपाल. पुलिस ने लोगों को हनी ट्रेप में फंसाकर उनसे भारी-भरकम रकम लूटने वाली लड़की और उसके पति को गुरुवार को गिरफ्तार किया है. दोनों लोगों को शादी और नौकरी के नाम पर लूटते थे. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है.

पुलिस को रायसेन के एक किसान से शिकायत मिली थी कि एक लड़की ने उसे शादी और नौकरी के नाम पर धोखा दिया है. लड़की उससे लाखों रुपए लेकर फरार हो गई है. पुलिस ने उन्हें पकड़ने के लिए जाल बिछाया और गिरफ्तार कर लिया. जांच में पता चला है कि दोनों पूरे देश में घूम-घूम कर लोगों को ठगते हैं.

हाईकोर्ट का जज या डीएसपी बताती है लड़की

पुलिस की जांच में सामने आया कि मीना भटनागर और उसका पति देवेंद्र भटनागर लोगों को हनी ट्रेप में फंसाते थे. मीना कभी को खुद को हाईकोर्ट  की जज या डीएसपी बताती या फिर कभी अपने  पति  को जज  या डीएसपी  बताती  थी. इसके अलावा मीना युवाओं को फंसाने के लिए अपने सोशल  मिडिया  एकाउन्ट  पर खुद के फोटो की जगह मॉडल  की फोटो लगाती थी. वह पहले दोस्ती  का ऑफर देती बाद में उन्हें प्रेम जाल में फंसा कर शादी का झांसा देती थी. जब लड़कों को इस पर भरोसा बढ़ जाता तो उसके बाद वह अपने पति को भाई बताकर मिलवाती थी. भाई भी डीएसपी या जज बनकर लड़कों से मिलता था. फिर ये बंटी-बबली लड़कों को कोर्ट में क्लर्क  बनाने  का झांसा देकर लाखों रुपए ठगते थे.किसान से ले लिए 15 लाख

हाल ही में दोनों ने रायसेन रायसेन  जिले के किसान राम पाल लोधी को शिकार बनाया. उसने महिला से शादी और नौकरी के नाम पर 15 लाख रुपए दे दिए थे.जब उसकी नौकरी नहीं लगी और महिला ने मोबाईल बंद कर लिया तो रामपाल ने पुलिस  में शिकायत  की.  इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया. जांच में पता चला कि दोनों लगातार हुलिया बदलते हैं. महिला का पता बाकायदा वर्दी और जज के विजिटिंग कार्ड रखकर घूमता है. पुलिस महिला के सोशल अकाउंट को भी खंगाल रही है.





Source link