भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (फोटो-@ImRo45)
- News18Hindi
- Last Updated:
December 11, 2020, 7:03 AM IST
कैसे भेजे जाएंगे ऑस्ट्रेलिया?
वेबसाइट ईएसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक आज किसी भी वक्त रोहित की फिटनेस रिपोर्ट BCCI को भेज दी जाएगी. अगर NCA की तरफ से रोहित की फिटनेस को लेकर अच्छी रिपोर्ट आती है. यानी अगर उन्हें फिट करार दिया जाता है तो फिर BCCI को ये फैसला करना होगा कि आखिर उन्हें कैसे ऑस्ट्रेलिया भेजा जाए. इसके अलावा BCCI के सामने ये भी चुनौती रहेगी कि उन्हें टीम के ब़ाकी खिलाड़ियों के साथ कैसे जोड़ा जाए. दरअसल इन दिनों दुनिया भर में कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में बायो बबल में रखा गया है. यानी टीम के खिलाड़ी अलग रहते है. साथ ही उन्हें अपने ग्रुप से कहीं बाहर जाने की इजाजत नहीं होती है.
तीसरा टेस्ट खेल सकते हैं रोहितसवाल उठता है कि अगर रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया पहुंच भी जाते हैं तो फिर वो कितना टेस्ट मैच खेल पाएंगे. दरअसल ऑस्ट्रेलियाई सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक किसी खिलाड़ी को 14 दिनों तक क्वारंटीन में रहना पड़ेगा. इसके बाद ही उन्हें बाहर आने की इजाजत होगी. यानी अगर रोहित 12 या 13 दिसंबर को ऑस्ट्रेलिया पहुंच भी जाते हैं तो भी वो उन्हें कम से कम 26 दिसंबर तक क्वारंटीन में रहना पड़ेगा. ऐसे में वो बॉक्सिंग डेटेस्ट का हिस्सा नहीं हो सकते हैं. ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि वो सिड़नी में 7 जनवरी से होने वाले टेस्ट में शामिल हो सकते हैं. लेकिन ये सब निर्भर करता है उनकी फिटनेस पर.
ये भी पढ़ें:-सिर्फ पार्थिव पटेल ही नहीं, महेंद्र सिंह धोनी के चक्कर में फंस गए थे ये 5 क्रिकेटर
रोहित की इंजरी पर ड्रामा!
पिछले महीने रोहित को हैमस्ट्रिंग इजरी के चलते ऑस्ट्रेलिया दौरे के दो टेस्ट से बाहर रखा गया था. उन्हें आईपीएल में इंजरी हुई थी. इसके बाद वो NCA चले गए थे. रोहित की इंजरी को लेकर पिछले दिनों जम कर हंगामा मचा था. विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में कहा कि उन्हें रोहित की इंजरी को लेकर अंधेरे में रखा गया. उन्होंने ये भी कहा था कि रोहित ऑस्ट्रेलिया दौरे पर क्यों नहीं आए इसको लेकर भी उन्हें कोई जानकारी नहीं है. बाद में बीसीआई को बयान जारी कर रोहित के इंजरी को लेकर सफाई देनी पड़ी थी.