राशिद लतीफ ने बाबर आजम की तारीफ की है.
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान राशिद लतीफ (Rashid Latif) ने बाबर आजम (Babar Azam) की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह धीरे-धीरे ‘कप्तान’ से भारतीय समकक्ष विराट कोहली की तरह एक ‘नेतृत्वकर्ता’ बनने की ओर बढ़ रहे हैं.
राशिद लतीफ ने पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल से कहा, ”मुझे लगता है कि बाबर को महज टीम का कप्तान बनने के बजाय विराट जैसा नेतृत्वकर्ता बनना है.” उन्होंने कहा, ”विराट एक नेतृत्वकर्ता बन गया है और क्रिकेट व खेलों में जब आपको कप्तान बनाया जाता है तो आपको नेतृत्व करने वाला बनना होता है.”
इस गाने को 5 दिन सुन सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया में खेली थी नाबाद 241 रन की पारी
राशिद लतीफ ने कहा, ”और इससे मेरा मतलब है कि आपको मैदान के अंदर और बाहर सम्मान हासिल करने वाला बनना होता है. आपको अपने खिलाड़ियों के लिये खड़ा होना होता है और आपको कड़े फैसले लेने होते हैं.”उन्होंने कहा, ”आज आप विराट को देखिये, वह पूर्ण नेतृत्वकर्ता है और बतौर बल्लेबाज उसके कद ने भी इसमें उसकी काफी मदद की है. लेकिन आप भारतीय टीम के रवैये में इसे देख सकते हो और उनके चयन में, विराट की हर चीज में राय होती है.”