एबॉट ने शुभमन गिल का कैच लपका
ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ भारत ए की तरफ से खेलते हुए शुभमन गिल ने दूसरे अभ्सास मैच में 65 रन की पारी खेली है. वह कैच आउट हुए. मगर अब उनके आउट होने पर सवाल उठने लगे हैं
- News18Hindi
- Last Updated:
December 12, 2020, 4:57 PM IST
दरअसल शुभमन ने मिचेल स्वीप्सन की गेंद को फ्लिक किया. इस दौरान शुभमन के खिलाफ पहले गेंदबाज ने एलबीडब्ल्यू की अपील की, इस दौरान गेंद स्लिप पर चली गई और एबॉट ने डाइव लगाकर एक हाथ से कैच लपक लिया. अंपायर ने इस भारतीय बल्लेबाज को कैच आउट करार दिया.
Gill given out caught, and what a catch it was too!
What’s your call? #AUSAvIND pic.twitter.com/fDFwB7IUBU— cricket.com.au (@cricketcomau) December 12, 2020
आकाश चोपड़ा ने शुभमन के आउट होने पर ट्वीट करते हुए कहा कि शुभमन कैसे आउट हुए? निश्चित रूप से एलबीडब्ल्यू नहीं थे और यह बताने के लिए भी कोई सबूत नहीं था कि स्लिप में उनका कैच पकड़ा गया है. 
दरअसल अभ्यास मैच के दौरान डीआरएस और स्निकोमीटर तकनीक नहीं होती और इसी वजह से शुभमन को अपना विकेट गंवाना, क्योंकि अंपायर के फैसले को चुनौती नहीं दी जा सकती. इस मैच में शुभमन और मयंक अग्रवाल के बीच 104 रन की साझेदारी हो गई थी.
यह भी पढ़ें:
युवराज सिंह ने नहीं मनाया जश्न, जन्मदिन पर किसानों के लिए भगवान के सामने फैलाए हाथ
IND vs AUS: भारतीय बल्लेबाजों की तैयारी के लिए ऑस्ट्रेलिया में ही रुके ये तीन गेंदबाज
दूसरे अभ्यास मैच में भारत ए ने पहली पारी में 194 रन बनाए थे, वहीं ऑस्ट्रेलिया ए की पारी 108 रन पर ही सिमट गई थी. दूसरी पारी में भारत ए की पारी मैच के दूसरे दिन 300 पार पहुंच गई है. जहां हनुमा विहारी ने शतक जड़ दिया था. वहीं मयंक अग्रवाल, शुभमन के बाद ऋषभ पंत ने भी अर्धशतक जड़ दिया है.