Ina A vs Aus A: दुनियाभर में छा गए रन लेने की बजाय बल्‍ला छोड़कर भागने वाले मोहम्‍मद सिराज

Ina A vs Aus A: दुनियाभर में छा गए रन लेने की बजाय बल्‍ला छोड़कर भागने वाले मोहम्‍मद सिराज


ग्रीन के देखने के लिए मोहम्‍मद सिराज दौड़ पड़े थे

भारत ए और ऑस्‍ट्रेलिया ए के बीच चल रहे दूसरे अभ्‍यास मैच के दौरान जब ग्रीन गेंदबाजी कर रहे थे तो उस समय जसप्रीत बुमराह और मोहम्‍मद सिराज क्रीज पर थे.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    December 12, 2020, 9:43 PM IST

सिडनी. कैमरून ग्रीन के सिर पर गेंद लगने के बाद मोहम्‍मद सिराज की प्रतिक्रिया ने पूरी दुनिया का दिल जीत लिया है. दरअसल भारत ए और ऑस्‍ट्रेलिया ए के बीच चल रहे अभ्यास मैच के पहले दिन मेजबान गेंदबाज ग्रीन के सिर पर गेंद लग गई थी, जिसके बाद नॉन स्‍ट्राइक छोर पर खड़े सिराज अपना बल्‍ला छोड़कर रन की चिंता किए बिना तुरंत उनकी तरफ भागे. सिराज की इस खेल भावना ने हर किसी का दिल जीत लिया है.
ग्रीन दिन का अपना दूसरा गेंदबाजी स्पैल डाल रहे थे. जब बुमराह ने स्ट्रेट ड्राइव शॉट खेला तो वह सही समय पर प्रतिक्रिया नहीं कर सके और यह उनके हथेलियों से होते हुए सिर के बाएं हिस्से पर लग गई, जिससे वह तुरंत ही नीचे बैठ गए. नॉन स्ट्राइकर छोर पर खड़े मोहम्मद सिराज रन लेना भूलकर अपना बल्ला मैदान पर फेंककर उन्हें देखने गए.

हालांकि ग्रीन को ‘कनकशन’ के कारण भारत और ऑस्ट्रेलियाई ए टीम के बीच गुलाबी गेंद के तीन दिवसीय अभ्यास मैच के बचे हुए खेल से बाहर कर दिया गया. सिराज की खेल भावाना सोशल मीडिया पर भी काफी छाई हुई है. मेडिकल टीम ने दो मिनट तक उनकी जांच की और यह ऑल राउंडर कुछ और जांच के लिए खुद ही चलकर मैदान से बाहर चला गया.

यह भी पढ़ें : 

यूजर ने धवन की फोटो पर किया भद्दा कमेंट तो सलामी बल्‍लेबाज ने ऐसे की बोलती बंद

भारत के खिलाफ 2 टेस्‍ट मैच नहीं खेलेंगे जोस बटलर, जानिए क्‍या है वजह!

इसके बाद बल्लेबाज पैट्रिक रोव को ‘कन्कशन सब्स्टीट्यूट’ के तौर पर शामिल किया गया. बता दें कि इस हफ्ते के शुरू में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज विल पुकोवस्की को पहले अभ्यास मैच के दौरान तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी की गेंद हेलमेट पर लग गई थी. वहीं, सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर दूसरे वनडे के दौरान लगी ग्रोइन चोट के कारण पहले टेस्ट से पहले ही बाहर हो चुके हैं.





Source link