ओवरटेक करना पड़ा महंगा: आगे निकलने के चक्कर में भाजपा नेता की कार ने एक्टिवा सवार को मारी टक्कर

ओवरटेक करना पड़ा महंगा: आगे निकलने के चक्कर में भाजपा नेता की कार ने एक्टिवा सवार को मारी टक्कर


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Gwalior
  • The Car Collided With The Activa Rider In The Cycle Of Overtaking, BJP Leader’s Car, One Injured

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

ग्वालियर25 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हादसे में एक्टिवा भी क्षतिग्रस्त हो गई।

आगे जा रही कार को ओवरटेक करने में भाजपा नेता की कार ने एक्टिवा सवार को टक्कर मार दी। हादसे में एक्टिवा सवाल गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के समय भाजपा नेता कनवर किशोर मंगलानी कार में थे, लेकिन गाड़ी ड्राइवर चला रहा था। घटना रविवार शाम एजी ऑफिस पुल की है। घायल को चेतकपुरी स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। फिलहाल एफआईआर दर्ज नहीं हुई है।

विवेक नगर निवासी कनवर किशोर मंगलानी भाजपा के पूर्व जिला कार्यकारिणी में सदस्य और मंत्री भी रह चुके हैं। शाम काे वे चेतकपुरी से सिटी सेंटर की ओर जा रहे थे। कार क्रमांक एमपी07 सीडी-1666 को ड्राइवर चला रहा था। एजी ऑफिस पुल से गुजर रहे थे, तभी आगे जा रही कार को ओवरटेक करने के लिए कार चालक ने स्पीड बढ़ा दी। इसी दौरान कार ने सिटी सेंटर से एजी ऑफिस की तरफ आ रहे एक्टिवा सवार मनोज गोडवानी सामने से टक्कर मार दी। एक्टिवा सवार उछलकर दूर गिरा। हादसे के बाद वहां भीड़ जमा हो गई। लोगों ने घायल को अस्पताल पहुंचाया।



Source link