बसने से पहले उजड़ गया संसार: शादी में आए मेहमान भी नहीं लौटे थे; हादसे में मरने वालों के अंतिम संस्कार पर गांव में पसरा मातम

बसने से पहले उजड़ गया संसार: शादी में आए मेहमान भी नहीं लौटे थे; हादसे में मरने वालों के अंतिम संस्कार पर गांव में पसरा मातम


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ratlam
  • Even After The Wedding, The Guests Did Not Return And The Accident Happened, The Funeral Of Those Who Died In The Rajasthan Accident

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल35 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ग्राम आक्याकलां में गमगीन परिवार। 

शनिवार देर रात राजस्थान में हुए हादसे में मरने वाले रतलाम जिले के आक्याकलां गांव के लोग भी हैं। इसी गांव में पांच दिन पहले शहनाई बजी थी। अभी तो मेहमान भी नहीं लौटे थे। इसके पहले ही हादसा हो गया। रविवार को मरने वालों का अंतिम संस्कार किया गया। यहां विवाह उपरांत रिश्तेदारों के साथ सभी लोग दर्शन करने गए थे। दूल्हा-दुल्हन का नया संसार बसने से पहले ही उजड़ गया।

परिवार का मुखिया शंकरलाल मालवीय, जिसकी मौत हुई है।

परिवार का मुखिया शंकरलाल मालवीय, जिसकी मौत हुई है।

जिला मुख्यालय रतलाम से लगभग 65 किलोमीटर दूर आक्याकलां में मातम पसरा हुआ है। शनिवार रात को हादसे की जानकारी मिलने के बाद ही पूरा गांव गमगीन है। रविवार को शव पहुंचने के बाद अंतिम संस्कार किया गया। शंकरलाल मालवीय और ड्राइवर जितेंद्र सरगरा का अंतिम संस्कार आक्याकलां गांव में किया गया। घौंसला जिला उज्जैन निवासी मरने वालों का वहीं अंतिम संस्कार किया गया। जितेंद्र के परिजन को अंतिम समय पर उसकी मौत की जानकारी दी गई। उसके परिवार में मां-बाप, छोटे भाई और पत्नी के अलावा एक तीन साल की बेटी और लगभग दो माह का बालक है।

ड्राइवर जितेंद्र सरगरा।

ड्राइवर जितेंद्र सरगरा।

निम्बाहेड़ा-उदयपुर हाईवे पर सादुलखेड़ा (चिकारड़ा) गांव के पास शनिवार रात हादसा हुआ था। आक्याकलां के भाई-बहन की शादी के बाद रिश्तेदारों के साथ सांवलियाजी दर्शन करने गए थे। घटना के बाद आलोक विधायक मनोज चावला पहुंच गए थे और उन्होंने रविवार को भी शवों को भिजवाने की व्यवस्था की।



Source link