साउथ अफ्रीका के स्‍टार खिलाड़ी की कार दुर्घटना में मौत, जलती गाड़ी का वीडियो हुआ Viral

साउथ अफ्रीका के स्‍टार खिलाड़ी की कार दुर्घटना में मौत, जलती गाड़ी का वीडियो हुआ Viral


हादसे के बाद फुटबॉलर की कार (फोटो क्रेडिट: RayonMedia Group ट्विटर हैंडल )

25 साल के इस खिलाड़ी के साथ कार में एक और व्‍यक्ति सफर कर रहा था और इस हादसे में दोनों की मौत हो गई है


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    December 13, 2020, 6:00 PM IST

नई दिल्‍ली. साउथ अफ्रीका के स्‍टार खिलाड़ी मोतिजेका मदिशा की कार दुर्घटना में मौत हो गई है. हादसा जोहानिसबर्ग में हुआ है. 25 साल के डिफेंडर मदिशा एक और व्‍यक्ति के साथ सफर कर रहे थे, तभी उनकी कार टकरा गई और विस्‍फोटक के साथ जलने लगी. हादसे में मदिशा सहित दोनों व्‍यक्ति की मौत हो गई. साउथ अफ्रीकन फुटबॉल एसोसिएशन ने भी इसकी पुष्टि कर दी है.

मदिशा साउथ अफ्रीका प्रीमियर सॉकर लीग चैंपियंस में भी खेले थे. हाल में वह पिछले महीने अफ्रीका कप ऑफ नेशन क्‍वालीफिकेशन डबल हेडर में साओ तोम के खिलाफ मैदान पर उतरे थे.

यह भी पढ़ें:  माराडोना की याद में केरल का बिजनेसमैन बनाएगा म्‍यूजियम, लगेगी सोने की बड़ी प्रतिमा

Photos: घरेलू सीजन की तैयारियों के लिए मैदान पर लौटे रैना, नेट में जमकर बहाया पसीना

साउथ अफ्रीकन फुटबॉल एसोसिएशन के अध्‍यक्ष डैनी जॉर्डन ने एक बयान में कहा कि मैं अभी भी पता लगाने की कोशिश कर रहा हूं कि हकीकत में क्‍या हुआ, मगर यह फुटबॉल के लिए निराशजनक खबर है. बीते दिनों भी एक कार दुर्घटना में साउथ अफ्रीका के एक और फुटबॉलर एन्‍ले की मौत हो गई थी.





Source link