राजस्थान में हुए भीषण हादसे में उज्जैन के 5 लोगों की मौत हो गई. (प्रतीकात्मक फोटो)
ट्रॉला और तूफान जब आमने-सामने से टकराए तो उस वक्त तूफान में 18 लोग सवार थे. हादसा इतना भीषण था कि लोग गाड़ी में फंस गए. जैसे-तैसे लोगों को निकाला और फिर असपताल पहुंचाया. चारों ओर चीख-पुकार मची हुई थी.
- Last Updated:
December 13, 2020, 2:47 PM IST
निंबाहहेड़ा-उदयपुर हाईवे पर हुए इस हादसे में 4 महिलाएं और 3 बच्चे भी शामिल हैं. मृतकों में अम्बालाल राठौड (60), नर्मदा (25, राजकुंवर (45, ड्राईवर जीतेन्द्र (30), राहुल (21), शंकरलाल (50)और रूकमणि बाई शामिल हैं. मृतकों के शव सीएचसी निकुम्भ की मर्चुरी में रखे गए हैं.
चित्तौड़गढ़ में निंबाहेड़ा-उदयपुर हाईवे स्थित सादुल खेड़ा गांव के पास कल रात्रि में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में मध्य प्रदेश के 8 लोगों की मौत की खबर बेहद दुखद।पीड़ित परिवारो के प्रति शोक – संवेदनाएँ।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) December 13, 2020
कमलनाथ ने ट्वीट कर जताया दुखहादसे को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर दुख जताया. उन्होंने लिखा- चित्तौड़गढ़ में निंबाहेड़ा-उदयपुर हाईवे स्थित सादुल खेड़ा गांव के पास कल रात्रि में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में मध्य प्रदेश के 8 लोगों की मौत की खबर बेहद दुखद। पीड़ित परिवारो के प्रति शोक – संवेदनाएँ।
मौक़े पर पहुँचे आलोट विधायक मनोज चावला से इस भीषण सड़क दुर्घटना की जानकारी मिलते ही रात्रि में ही राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी से इस भीषण दुर्घटना में घायलों के समुचित इलाज व पीड़ित परिवारों के लिये सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने को लेकर चर्चा की।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) December 13, 2020
मै मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज जी से भी माँग करता हूँ कि इस भीषण दुर्घटना में सभी मृत परिवारों के लिये 10-10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की व घायलों के समुचित इलाज से लेकर उनकी आर्थिक मदद एवं पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद की जावे।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) December 13, 2020