हादसा: चित्तौड़गढ़ सड़क हादसे में 8 की मौत, मृतकों में 5 उज्जैन के

हादसा: चित्तौड़गढ़ सड़क हादसे में 8 की मौत, मृतकों में 5 उज्जैन के


राजस्थान में हुए भीषण हादसे में उज्जैन के 5 लोगों की मौत हो गई. (प्रतीकात्मक फोटो)

ट्रॉला और तूफान जब आमने-सामने से टकराए तो उस वक्त तूफान में 18  लोग सवार थे. हादसा इतना भीषण था कि लोग गाड़ी में फंस गए. जैसे-तैसे लोगों को निकाला और फिर असपताल पहुंचाया. चारों ओर चीख-पुकार मची हुई थी.



  • Last Updated:
    December 13, 2020, 2:47 PM IST

उज्जैन. राजस्थान के चित्तौड़गढ़ स्थित सादुल खेड़ा गांव में शनिवार रात भीषण हादसा होन से 8 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में 5 उज्जैन के हैं. हादसा निंबाहहेड़ा-उदयपुर हाईवे पर उस वक्त हुआ, जब एक ट्रॉला और तूफान एसयूवी आमने-सामने टकरा गए. टक्कर होते ही हाईवे पर चीख-पुकार मच गई. तूफान में उस वक्त 18 लोग सवार थे. हादसा इतना भीषण था कि कई लोग गाड़ी में ही फंस गए, उन्हें जेसीबी से निकाला गया. वहीं इस दर्दनाक हादसे को लेकर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से मृतकों के परिवारों के लिए दस-दस लाख रुपए मुआवजे की मांग की है.

निंबाहहेड़ा-उदयपुर हाईवे पर हुए इस हादसे में 4 महिलाएं और 3 बच्चे भी शामिल हैं. मृतकों में अम्बालाल राठौड (60), नर्मदा (25, राजकुंवर (45, ड्राईवर जीतेन्द्र (30), राहुल (21), शंकरलाल (50)और रूकमणि बाई शामिल हैं. मृतकों के शव सीएचसी निकुम्भ की मर्चुरी में रखे गए हैं.

कमलनाथ ने ट्वीट कर जताया दुखहादसे को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर दुख जताया. उन्होंने लिखा- चित्तौड़गढ़ में निंबाहेड़ा-उदयपुर हाईवे स्थित सादुल खेड़ा गांव के पास कल रात्रि में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में मध्य प्रदेश के 8 लोगों की मौत की खबर बेहद दुखद। पीड़ित परिवारो के प्रति शोक – संवेदनाएँ।





Source link