Hyundai ने शुरू किया कार सर्विस कैम्प, इसमें मिलेंगे बहुत से ऑफर, जानिए सबकुछ

Hyundai ने शुरू किया कार सर्विस कैम्प, इसमें मिलेंगे बहुत से ऑफर, जानिए सबकुछ


हुंडई ने शुरू किया स्मार्ट केयर सर्विस कैम्प.

हुंडई (Hyundai ) का स्मार्ट केयर क्लीनिक (Smart Care Clinic) 14 दिसंबर से शुरू होकर 23 दिसंबर तक चलेगा. यदि आप अपनी हुंडई कार को यहां सर्विस कराने के लिए लाएंगे. तो आपको बहुत से डिस्काउंट (Discount) और ऑफर मिल सकते है.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    December 13, 2020, 7:46 PM IST

नई दिल्ली. हुंडई इंडिया ने देशभर में अपने कस्टमर के लिए 10 दिन का कार सर्विस कैम्प शुरू किया है. जिसे कंपनी ने स्मार्ट केयर क्लीनिक नाम दिया है. आपको बता दें ये कैम्प 14 दिसंबर से शुरू होकर 23 दिसंबर तक देशभर में हुंडई के 1288 सेंटर पर चलेगा. इसमें यदि आप अपनी हुंडई कार को सर्विस कराने के लेकर जाएंगे. तो आपको यहां एक्सटेंड वारंटी, 2000 हजार रुपये का फ़्यूल कार्ड, कई सर्विस पर डिस्काउंट और फ्री टॉप वाश जैसे बेहतरीन ऑफर मिल सकते हैं. आइए जानते है हुंडई के स्मार्ट केयर क्लीनिक में आपको और क्या फायदा मिल सकता है. 

हुंडई स्मार्ट केयर क्लीनिक- हुंडई सेल्स एंड मार्केटिंग के डायरेक्टर तरूण गर्ग ने इस सर्विस को लॉन्च करते हुए बताया कि, कंपनी अपने कस्टमर को बेहतरीन सर्विस देने पर विश्वास करती है. जिसके चलते हुंडई ने देशभर में 1288 प्वाइंट पर स्मार्ट केयर क्लीनिक की शुरुआत की है. तरूण गर्ग के अनुसार इस सर्विस कैम्प में कस्टमरों को अभूतपूर्व संस्मरण मिलेंगे. इसके साथ ही कंपनी ने अपने कस्टमर को इस कैम्प में आकर्षित करने के लिए कई सारे ऑफर की घोषणा की है. जो यहां आने वाले कस्टमर को मिलेगी.

यह भी पढ़ें: 5 हजार रुपये में अपने पसंदीदा स्कूटर की कराए प्री-बुकिंग, जानिए सबकुछ

स्मार्ट केयर क्लीनिक में मिलेंगे ये ऑफर>>200 लकी कस्टमर को 1 साल की एक्सटेंड वारंटी का ऑफर मिलेगा

>>अमेज़न वाउचर/लकी एक हजार कस्टमर को 2 हजार रुपये कीमत के फ़्यूल कार्ड 

>>फ्री टॉप वाश सर्विस

>>Mechanical Parts पर 10 प्रतिशत डिस्काउंट

>>Mechanical Labour पर 20 प्रतिशत तक डिस्काउंट

>>all Value-added Services पर 20 प्रतिशत डिस्काउंट 

>>नई कार खरीदने पर 70 हजार रुपये तक का डिस्काउंट

 

इसके अलावा आप इस सर्विस का ऑनलाइन लाभ भी ले सकते है. वहीं हुंडई का दावा है कि इस कैम्प में कस्टमर को ऑनलाइन सर्विस के सभी अपडेट मोबाइल पर लगातार मिलते रहेंगे.





Source link