एडिलेड में किसको मिलेगा मौका?
IND Vs AUS: टेस्ट सीरीज़ से पहले रिद्धिमान साहा और ऋषभ पंत दोनों ने अपनी-अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है. लिहाजा एडिलेड में टीम इंडिया के विकेटकीपर को लेकर कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को जम कर माथापच्ची करनी पड़ सकती है.
- News18Hindi
- Last Updated:
December 13, 2020, 8:29 AM IST
संजय मांजरेकर चाहते है कि एडिलेड टेस्ट में रिद्धिमान साहा को विकेटकीपिंग का मौका मिले. मांजरेकर के मुताबिक टेस्ट क्रिकेट में विकेटकीपर का चयन विकेटकीपिंग के स्किल पर होनी चाहिए. ट्विटर पर एक सवाल के जवाब में मांजरेकर ने कहा, ‘टेस्ट क्रिकेट में विकेटकीपिंग स्किल को प्राथमिकता मिलनी चाहिए. आप स्टीव स्मिथ जैसे बल्लेबाज का कैच छोड़ देते हैं तो फिर वो 200 बना जाते हैं. इसलिए साहा को मौका मिलना चाहिए. ऑस्ट्रेलिया में तेज गेंदबाज के खिलाफ एक बेहतर विकेकीपर की जरूरत है. इसलिए साहा को ही मौका मिले.’
In Tests always keeping skills first. Drop a Steve Smith early and he gets a 200! So Saha. Also need a better keeper against pace in Australia. Again Saha. https://t.co/R0udBBCr04
— Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) December 11, 2020
साहा और पंत की दावेदारी
बता दें कि टेस्ट सीरीज़ से पहले रिद्धिमान साहा और ऋषभ पंत दोनों ने अपनी-अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है, सिडनी में हुए पहले प्रैक्टिस मैच में साहा ने हाफ सेंचुरी लगाई थी. तो दूसरी तरफ सिडनी में ही खेले जा रहे पिंक बॉल वॉर्म-अप मैच में ऋषभ पंत ने धमाकेदार शतक लगाकर तहलका मचा दिया. उन्होंने 73 गेंदों पर 9 चौके और 6 छक्के लगाकर शतक लगाया.पंत की आक्रमक बैटिंग कोहली को रास आ सकती है. लेकिन साहा विकेटकीपर के तौर पर बेहद अनुभवी हैं.
ये भी पढ़ें:- बल्लेबाज के टी शर्ट में घुस गई गेंद तो चालाकी से चुरा लिया रन, कॉमेंटेटर भी नहीं रोक पाए हंसी- Video वायरल
कौन किस पर भारी?
पिछले दो साल से विकेटकीपिंग के मोर्चे पर ऋषभ पंत और रिद्धिमान साहा के बीच जबरदस्त जंग देखने को मिल रही है. इस साल भारत के न्यूजीलैंड दौरे पर पंत फ्लॉप रहे थे. उन्होंने 4 पारियों में सिर्फ 60 रन बनाए थे. हालांकि भारत कि पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पंत ने 58 की औसत से 7 पारियों में 350 रन बनाए थे. लेकिन इसके बाद से उनका बल्ला नहीं चला है. जबकि 37 टेस्ट मैच खेल चुके रिद्धिमान साहा लंबे वक्त तक पिच पर टिक कर बैटिंग करने की काबिलियत रखते हैं. इसके अलावा मौजूदा समय में वो भारत के सबसे अच्छे विकेटकीपर हैं.