- Hindi News
- Local
- Mp
- Illegal Liquor Worth Rs 8.75 Lakh Seized From Pickup; Sagar Was Selling For Katni, Two Arrested
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सागर39 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पुलिस ने शराब को जब्त किया है।
सनौधा थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह पिकअप वाहन से 175 पेटी अवैध शराब जब्त की गई है। ये शराब कटनी से सागर बिक्री के लिए लाई जा रही थी। जब्त शराब की कीमत 8 लाख 75 हजार रुपए बताई जा रही है।
पुलिस के मुताबिक सूचना मिली थी कि बीती रात कटनी से सागर की तरफ बिक्री के लिए अवैध शराब लाई जा रही है। इस पर घेराबंदी करते हुए जांच शुरू की। अलसुबह करीब 5 बजे सागर-जबलपुर रोड पर गलगल टोरिया के पास पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 20 जीबी 3598 को रोका। तलाशी के दौरान वाहन में 175 पेटी शराब मिली। पुलिस ने जबलपुर निवासी आरोपी अवधेश पिता कल्याण लोधी और राहुल पिता संतोष टेकाम को गिरफ्तार किया है। पुलिस शराब तस्करी के बारे में पूछताछ कर रही है। नशे के विरुध चलाए जा रहे अभियान में एसपी अतुल सिंह, एडिशनल एसपी विक्रम सिंह के निर्देश पर रहली एसडीओपी अनुराग पाण्डेय, सानौधा टीआई चंदन सिंह परिहार टीम ने कार्रवाई की।