आकाश चोपड़ा हुए ऋषभ पंत के फैन, बोले- मुझे एडम गिलक्रिस्ट की याद दिलाते हैं

आकाश चोपड़ा हुए ऋषभ पंत के फैन, बोले- मुझे एडम गिलक्रिस्ट की याद दिलाते हैं


वॉर्म अप मैच में ऋषभ पंत की शतकीय पारी के बाद आकाश चोपड़ा ने की तारीफ

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की विस्फोटक बल्लेबाजी के बारे में पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने उनकी तुलना एडम गिलक्रिस्ट से की. उनका मानना है कि ऋषभ पंत में फिनिशर की भूमिका निभाने के भरपूर क्षमता है.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    December 14, 2020, 1:08 PM IST

नई दिल्ली. कोविड-19 से पहले और आईपीएल 2020 में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा. लिहाजा उनपर काफी सवाल उठ रहे थे, लेकिन तीन दिवसीय वार्म मैच की दूसरी पारी में सिडनी क्रिकेट मैदान (SCG) पर इस बल्लेबाज ने विस्फोटक वापसी की. मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया ए (India vs Australia A) के बीच खेला गया, जो डे-नाइट प्रैक्टिस मैच था. इस अभ्यास मैच में ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ शतक बनाया. हालांकि, पहली पारी में वह महज 5 रन पर आउट हो गए थे. लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने 73 गेंदों पर 103 नाबाद पारी खेली.

हनुमा विहारी के साथ ऋषभ पंत की 147 रन की भागीदारी हुई. इसकी बदौलत भारत ने 386 रन बनाए. पंत की विस्फोटक बल्लेबाजी के बारे में पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने उनकी तुलना एडम गिलक्रिस्ट से की. उनका मानना है कि ऋषभ पंत में फिनिशर की भूमिका निभाने के भरपूर क्षमता है.

विराट-अनुष्का ने टॉप 25 ग्लोबल इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर्स की लिस्ट में बनाई जगह

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैलन पर शेयर किए एक वीडियो में कहा, ”ऋषभ पंत ‘प्लेयर ऑफ द डे’ रहे. पहले मुझे हनुमा विहारी ‘प्लेयर ऑफ द डे’ लग रहे थे, लेकिन मैंने इसे बदल दिया. क्योंकि यदि आप विपक्ष को अंत में ध्वस्त कर सकते हैं तो यह आपकी क्षमता है. ऐसा करने वाले एडम गिलक्रिस्ट हैं. गिलक्रिस्ट ने बहुत कुछ हासिल किया है और पंत की कहानी अभी शुरू हुई है, लेकिन जब वह खेलते हैं तो मुझे एडम गिलक्रिस्ट याद आते हैं.”उन्होंने आगे कहा, ”मुझे लगता है कि वह वहां तक पहुंच सकते हैं.” आकाश चोपड़ा ने कहा, ”क्योंकि यदि वह निचले क्रम में आते हैं तो वह एक सेशन में गेम का नक्शा बदल सकते हैं. उनमें वह क्षमता है. वह बहुत दबाव में थे. उन्हें पहला वार्म अप मैच भी नहीं खिलाया गया.”

INDvsAUS: ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम का ऐलान, हेनरिक्स को मिली जगह, एबॉट हुए बाहर

ऋषभ पंत ने दूसरे दिन के अंतिम ओवर में 22 रन ठोके और 73 गेंदों पर शतक पूरा किया. चोपड़ा ने पंत की तारीफ की और कहा युवा पंत अंतिम 30-45 मिनट में विध्वंसक साबित हुए. उन्होंने कहा, ”अंतिम सेशन में ऋषभ पंत ने अपना दबदबा बना लिया. उन्होंने हर व्यक्ति को अपनी क्षमताओं का अहसास कराया. विध्वंसक पंत की वापसी हो गई है.”





Source link