कार्रवाई: चोर गिरोह के दो सदस्य पकड़े, 4 लाख रुपए की पांच बाइक जब्त

कार्रवाई: चोर गिरोह के दो सदस्य पकड़े, 4 लाख रुपए की पांच बाइक जब्त


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

लिधौरा13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

थाना क्षेत्र से लगातार बाइकें चोरी हो रही थी। जिस पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय चोर गिरोह को पकड़ा है। जिनके कब्जे से चार लाख रुपए की कीमत की पांच बाइकें जब्त की है। थाना प्रभारी हिमांश भिंडिया ने बताया क्षेत्र से बाइक चोरी होने की घटना बढ़ती जा रही थी। जिसको लेकर टीम गठित की गई। पुलिस द्वारा ऐसे स्थानों को चिन्हित किया गया जहां से अधिकांश बाइकें चोरी हो रही थी।

इस दिशा में लिधौरा नगर के अम्बेडकर तिराहा, बस स्टैण्ड, दिगौड़ा रोड एवं ज्यौरा तिराहा रोड पर विशेष ध्यान दिया गया। साथ ही अम्बेडकर तिराहा पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया।

मुखबिरों को सक्रिय किया गया। जिसमें दो आरोपी गजेंद्र वंशकार निवासी ग्राम धामना थाना दिगौड़ा एवं हरभजन आदिवासी निवासी ग्राम बछौड़ा की पहचान की गई। उन पर निगरानी रखकर अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह को पकड़ लिया गया। दोनों बाइक चोर लिधौरा थाना क्षेत्र के अलावा अन्य थाना क्षेत्रों से भी चोरी करते थे। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की गई बताया गया कि एक बाइक पृथ्वीपुर से, एक छतरपुर से, एक दतिया से, एक झांसी बस स्टैण्ड से एवं एक बाइक ओरछा से की थी।

थाना प्रभारी भिंडिया ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से जब्त की गई बाइक के मालिकों की जानकारी लगाई जा रही है। इस गिरोह के कई और सदस्य है जिनकी तलाश की जा रही है। आरोपियों के पास कई बाइक और बरामद हो सकती है। वहीं एसपी ने टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।



Source link