कॉलेजों के लिए फैसला: 50% क्षमता के साथ सांइस की 1 जनवरी तथा यूजी-पीजी फाइनल की कक्षाएं 20 जनवरी से शुरु होंगी

कॉलेजों के लिए फैसला: 50% क्षमता के साथ सांइस की 1 जनवरी तथा यूजी-पीजी फाइनल की कक्षाएं 20 जनवरी से शुरु होंगी


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • The Classes Of Science With 50% Capacity Will Start From January 1 And UG PG Final From January 20

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा की। इस दौरान निर्णय लिया गया कि 50% क्षमता के साथ सांइस की 1 जनवरी तथा यूजी-पीजी फाइनल की कक्षाएं 20 जनवरी से शुरु होंगी

  • शेष कक्षाएं शुरु करने के लिए क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप की रिपोर्ट आने के बाद होगा निर्णय
  • बोर्डिंग स्कूल फिलहाल नहीं खोले जायेंगे, फरवरी माह में सरकार करेगी विचार

राज्य सरकार ने तय किया है कि कॉलेजों में साइंस की कक्षाएं 1 जनवरी से शुरु होंगी। जबकि यूजी और पीजी की कक्षाएं 20 जनवरी से शुरु की जाएंगी। इन कक्षाओं में छात्र-छात्राओं की क्षमता 50% से ज्यादा नहीं होगी। शेष कक्षाओं के लिए क्राइसिस मैनजेमेंट ग्रुप की रिपोर्ट के आधार पर निर्णय होगा। मंत्रालय में देर शाम उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में लिया गया। बैठक की जानकारी देते हुए उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उच्च शिक्षा विभाग की। जिसमें प्रदेश के कॉलेज खोलने को लेकर चर्चा हुई। उन्होंने बताया कि साइंस की कक्षाओं में प्रेक्टिकल विषय ज्यादा होते हैं। इसे ध्यान में रखकर साइंस की सभी कक्षाओं को 1 जनवरी से शुरु करने का निर्णय लिया गया है। जबकि यूजी और पीजी की कक्षाएं 20 जनवरी से शुरु करने पर मुख्यमंत्री ने सहमति दी। उन्होंने बताया कि कॉलेजों में कोरोना गाइडलाइन को लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश एक-दो दिन में जारी करने के निर्देश विभाग के अफसरों को दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि सभी कक्षाओं के लिए 50% स्टूडेंट की उपस्थिति की अनुमति रहेगी। सरकारी कॉलेजों को लेकर उन्होंने कहा कि कोरोना गाइड लाइन का यदि पालन नहीं किया गया तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्णय भी बैठक में लिया गया है। बता दें कि मध्य प्रदेश से पहले हरियाणा और तमिलनाडु में कॉलेज खोलने का निर्णय लिया जा चुका है।

मुख्यमंत्री ने बोर्डिंग स्कूलों की समीक्षा के दौरान कहा कि फिलहाल जनवरी माह तक बोर्डिंग स्कूल नहीं खोले जायेंगे। फरवरी माह में इनके खोले जाने पर विचार करेंगे, जिसकी जवाबदेही स्कूल प्रबंधन की होगी।



Source link