Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
आरोपी दंपती ने महिला से बेटे के माध्यम से दोस्ती कर जालसाजी की।- प्रतीकात्मक फोटो
- स्कूल में बेटे के दोस्त के माता-पिता ने दिया धोखा
भोपाल में जम्मू-कश्मीर में पदस्थ सीआरपीएफ के एक हवलदार की पत्नी से 33 लाख रुपए की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। आरोपी दंपती ने बेटे के सहारे महिला के बेटे से दोस्ती कर पूरी साजिश को अंजाम दिया। इसके बाद विश्वास में लेकर रुपए लेकर गायब हो गए। उनके फरार होने के बाद महिला ने मिसरोद थाने में मामला दर्ज कराया।
मिसरोद पुलिस के मुताबिक बंगरसिया में रहने वाली 30 साल की कीर्ति बराडे के पति संदीप बराडे सीआरपीएफ में हेड कांस्टेबल हैं। वर्तमान में वे जम्मू-कश्मीर में पदस्थ हैं। कीर्ति ने बताया कि उनके बच्चे कटारा हिल्स स्थित एक स्कूल में पढ़ते हैं। यहां पर ही आरोपी तुषार मलिक का बच्चा भी पढ़ता था। कीर्ति ने बताया कि वर्ष 2018 में तुषार के बेटे से उनके बेटे की दोस्ती हो गई। बाद में तुषार और उसकी पत्नी सोनाली मलिक का उनके घर आना जाना हो गया। दंपती ने कीर्ति को झांसे में लेते हुए कहा कि वह उन्हें पेट्रोल पंप खुलवा देंगे। इसके लिए पैसे खर्च करना होंगे।
बातों में आकर धीरे-धीरे कर तुषार और उसकी पत्नी सोनाली ने दो साल के अंदर ही कीर्ति से करीब 32 लाख 85 हजार रुपए ऐंठ लिए। पैसे लेने के बाद आरोपी दंपती ने पेट्रोल पंप तो खुलवाया नहीं, रुपए लेकर गायब हो गए। परेशान होकर कीर्ति ने मामले की शिकायत पुलिस के आला अफसरों को की थी। आवेदन की जांच के बाद पुलिस ने आरोपी दंपती के खिलाफ केस दर्ज किया। अभी तक दंपती की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
रौब दिखाने बंगला किराया पर लिया था
टीआई निरंजन शर्मा ने बताया कि जालसाज दंपती ने लोगों को झांसा देने के लिए बंगला किराए पर ले रखा था। वह खुद की बड़े अफसरों और नेताओं से पहचान होने का हवाला देकर जालसाजी करते थे। उन लोगों ने अब तक कितने लोगों को ठगा है, इसका खुलासा दंपती के पकड़े जाने के बाद ही हो सकेगा। पुलिस का कहना है जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।