- Hindi News
- Local
- Mp
- Gwalior
- Urban Development Commissioner Angered By Cleanliness System, Said That After 20 Days I Will Come Again, Cleanliness Should Be Provided
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ग्वालियर3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
नगरीय विकास आयुक्त ने शहर का भ्रमण कर कमियों पर अफसरों को दिए दिशा-निर्देश
- बाल भवन में स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान की समीक्षा भी की
- रात को बाड़ा पर डिजिटल म्यूजियम भी देखा
शहर घूमा है हालात कुछ ठीक नहीं हैं। सफाई व्यवस्था संतोष जनक नहीं है। 20 दिन बाद फिर आऊंगा तब सफाई दिखना चाहिए। नगर निगम ग्वालियर में क्षमताओं की कमी नहीं है पर गुण के साथ कुछ अवगुण सारा खेल बिगाड़ देते है। अव गुण से उनका मतलब सिटी प्लानर प्रदीप वर्मा की ओर था। उनका कहना था स्वच्छता सर्वेक्षण में 2020 में 13वीं रैंक थी ध्यान रखें रैंक खिसकते देर नहीं लगती। कुछ इस तरह नगरीय विकास आयुक्त निकुंज श्रीवास्तव ने सोमवार दोपहर बाल भवन में स्वच्छता सर्वेक्षण की समीक्षा की। उससे पहले वह लैंड फिल साइट पर गए और निरीक्षण किया। साथ ही शाम को बाड़ा और स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट देखे। डिजिटल म्यूजियम भी देखा। जरुरी दिशा-निर्देश भी दिए हैं।
सोमवार को नगरीय विकास आयुक्त निकुंज श्रीवास्तव ग्वालियर प्रवास पर आए हैं। यहां उन्हें एक शादी समारोह में भी शामिल होना है। दोपहर उन्होंने बाल भवन मे सफाई व्यवस्था की समीक्षा की है। इसमें कहा है कि आप सभी पूरी क्षमता के साथ लग जाएं। कोई भी कार्य असंभव नहीं होता है, यदि आप सभी संकल्प ले लें तो ग्वालियर नगर निगम को स्वच्छता सर्वेक्षण में 2021 में नम्बर एक पर आने से कोई नहीं रोक सकता है। बैठक में संभागीय आयुक्त एवं निगम प्रशासक आशीष सक्सैना, कलेक्टर कौशेलेन्द्र विक्रम सिंह, नगर निगम आयुक्त संदीप माकिन और स्मार्ट सिटी सीईओ जयति सिंह भी मौजूद रहे।
निरीक्षण भी किया
नगरीय विकास आयुक्त निकुंज श्रीवास्तव ने सोमवार को बैठक से पहले लैंडफिल साइट का निरीक्षण किया है। साथ ही शहर के कई इलाकों में घूमे हैं। वह सफाई व्यवस्था से खासे नाराज नजर आए हैं। इस पर नगर निगम आयुक्त को निर्देशित किया है। इसके साथ-साथ 10 नए कचरा कलेक्शन वाहनों पूजन भी किया। शाम को बाड़ा पर भी निरीक्षण किया है।