रंगदारी: उज्जैन में कपड़ा व्यापारी से गुंडे ने मांगी पांच लाख की रंगदारी, नहीं देने पर गोली मारने की धमकी

रंगदारी: उज्जैन में कपड़ा व्यापारी से गुंडे ने मांगी पांच लाख की रंगदारी, नहीं देने पर गोली मारने की धमकी


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ujjain
  • Goon Sought Five Lakh Extortion From A Cloth Merchant In Ujjain, Threatening To Shoot If Not Given

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

उज्जैन26 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रंगदारी मांगने के आरोपी के खिलाफ केस दर्ज

  • आरोपी के खिलाफ पुलिस ने किया केस दर्ज, गिरफ्तारी के लिए दबिश

उज्जैन में कपडा व्यापारी से जेल में बंद गुंडे के लड़के ने पिस्टल अड़ाकर पांच लाख की रंगदारी मांगी। नहीं देने पर गोली मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए दबिश देना शुरू कर दी है।

मामला सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्र का है। यहां पर वीडी क्लाथ मार्केट में विजय भाटिया की कपड़े की दुकान है। विजय के मुताबिक सोमवार दोपहर को वह अपने अंकल किशनलाल के साथ दुकान पर बैठा था। दोपहर में बाइक से तीन युवक आए। उनमें से एक उतरकर दुकान में आया। बोला, मैं डॉन जीतू बुंदेला का लड़का छिंगू बुंदेला हूं। धमकी देते हुए कहा कि जान की सलामती चाहते हो तो पांच लाख रुपए दे देना। जब मैंने रुपए देने से मना कर दिया तो उसने गोली मारने की धमकी देते हुए गाली-गलौज की। इसी बीच दुकान के अन्य कर्मचारी आ गए। उन्हें देखकर छिंगू अपने साथियों के साथ बाइक से भाग गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ अवैध वसूली आदि धाराओं में केस दर्ज किया गया है। गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।



Source link