- Hindi News
- Local
- Mp
- The Driver Was Driving The Bus While Talking On Mobile; Confronted The Car On The Turn; Death Of Two
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सागर20 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
हादसे के बाद लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई।
- सोमवार सुबह शाहगढ़ तहसील से चार किलोमीटर आगे हुआ हादसा
शाहगढ़ के पास सोमवार सुबह करीब सवा सात बजे बस और कार में आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि बस में सवार करीब 25 लोग घायल हो गए।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक चालक मोबाइल पर बात करते हुए बस चला रहा था।

बस की टक्कर से कार क्षतिग्रस्त हो गई।
सागर से खुशबू ट्रैवल्स की बस क्रमांक एमपी 35 पी 0269 छतरपुर की ओर जा रही थी। इसी दौरान छतरपुर से एक कार क्रमांक एमपी 16 सीबी 1233 सागर की ओर आ रही थी। दोनों वाहन तेज रफ्तार में थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया, बस चालक मोबाइल पर किसी से बात कर रहा था। अमरमऊ के पास मोड़ पर सामने कार भी तेज रफ्तार में आ रही थी। दोनों वाहन चालकों ने एक-दूसरे को बचाने की कोशिश की, लेकिन फिर भी आमने-सामने भिड़ गए। हादसे में छतरपुर निवासी दोनों कार सवार मनोहर पिता लक्ष्मणदास यादव और शुभम पिता नारायण दास यादव की मौत हो गई।
10 मीटर आगे था पुल
घटनास्थल से 10 मीटर आगे 40 फीट गहरा पुल है। हादसा पुल से करीब 10 मीटर पहले हुआ। चालक ने अनियंत्रित बस को सड़क से नीचे उतार दिया। गाड़ी पेड़ से टकराकर रुक गई। लोगों का कहना है कि यदि अनियंत्रित बस पुल तक पहुंच जाती, तो और बड़ा हादसा हो सकता था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया। घटना के वक्त बस में करीब 50 लोग सवार थे।