Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
शुजालपुर2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र में बार-बार बिजली गुल हो जाती है। कभी मेंटेनेंस तो कभी तकनीकी खराबी के नाम पर कब बिजली सप्लाई बंद कर दी जाती है। इस तरह की स्थिति एक बार फिर नगर के सिटी क्षेत्र में रविवार की सुबह से बनी। जब सुबह 6 बजे से बिजली गुल हो गई जो दिन में 11 बजे के बाद आई। इसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
अरनियाकलां के सब डिविजन पर कंपनी मेंटेनेंस के नाम पर बिजली बंद कर दी गई। जिसके कारण यहां पर भी लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इसके चलते सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक बागोदा, रोलाखेड़ी, हर्राजखेड़ा सहित अन्य गांवों में सिंचाई नहीं हो पाई है। लोगों का कहना है कि बिजली कंपनी आए दिन बिजली सप्लाई बंद कर देती है। जिसकी सूचना भी लोगों को नहीं दी जाती है।
इसको लेकर पूर्व में लोगों ने कालापीपल विधायक कुणाल चौधरी को भी अवगत कराया था। ग्राम पंचदेहरिया के किसान जसमत परमार का कहना है कि बिजली कंपनी किसानों से बकाया वसूली करने के लिए किसानों के खेतों से मोटर पंप निकालने का काम रही है। दूसरी ओर बिजली बंद करके किसानों के साथ दिक्कत खड़ी कर रही है। जिसकी सूचना भी कई बार नहीं दी जाती है।