Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सीहोर18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अचानक हुए मौसम में बदलाव के चलते हल्की बारिश पिछले दो दिनों से हो रही है। इसके चलते शहर की खराब सड़कों पर पानी भर गया है। इसके कारण कीचड़ हो रही है। कीचड़ और पानी के कारण लोगों को आवागमन में भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जबकि अभी बारिश के दिन भी नहीं है। इसके बाद भी सड़कों मरम्मत नहीं कराई गई है।
शहर में बारिश के दिनों में खराब हुई सड़कों की मरम्मत का काम अभी तक नहीं किया गया है। इसका नतीजा अभी दो दिन में हुई हल्की बारिश के कारण ही सड़कों पर पानी भरा हुआ है। इसको लेकर शहर में कई बार समस्या हो रही है। हालत यह है कि कीचड़ के कारण लोगों का पैदल निकलना मुश्किल हो रहा है।
वहीं दो पहिया वाहन चालकों को भी कीचड़ के कारण आवागमन में काफी समस्या हो रही है। इस तरह के हालात शहर के इंग्लिशपुरा रोड, मेन रोड सहित अन्य जगहों पर हो रही है।