सूबे की सत्ता गंवाने के बाद शहरों में सरकार बनाने के लिए कांग्रेस का प्लान, प्रभारी-सह प्रभारी नियुक्त

सूबे की सत्ता गंवाने के बाद शहरों में सरकार बनाने के लिए कांग्रेस का प्लान, प्रभारी-सह प्रभारी नियुक्त


 भोपाल. मध्य प्रदेश (MP) में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस (Congress) ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. पार्टी जिताऊ उम्मीदवार तलाश रही है. इसके लिए उसने सह प्रभारियों के बाद अब प्रभारियों की भी नियुक्ति कर दी है. साथ ही बड़े शहरों में प्रत्याशी चयन के लिए समितियों का गठन कर दिया है.

कांग्रेस पार्टी ने 16 नगर निगमों में से 12 नगर निगमों में प्रभारी और सह प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं. यह प्रभारी प्रत्याशी चयन से लेकर स्थानीय मुद्दों तक पर काम कर अपनी रिपोर्ट पीसीसी को देंगे.

12 नगर निगमों के लिए प्रभारी, सह प्रभारी
-मुरैना में प्रियव्रत सिंह, रश्मि पवार-ग्वालियर में बृजेंद्र सिंह राठौर, कलावती भूरिया

-सागर में पीसी शर्मा, मनीषा दुबे
-रीवा में हर्ष यादव, जमुना मरावी
-सतना में तरुण भनोट, पद्मा शुक्ला
-जबलपुर में हिना कांवरे, सविता दीवान
-कटनी में कमलेश्वर पटेल, पुष्पा बिसेन
-छिंदवाड़ा में सुखदेव पांसे, नेहा सिंह

-भोपाल में लखन घनघोरिया, शारदा पाठक
-देवास में उमंग सिंगार, यास्मिन शेरानी
-इंदौर में विजय लक्ष्मी साधौ, विभा पटेल
-बुरहानपुर में सुरेंद्र बघेल, छाया मोरे

प्रत्याशी चयन के लिए कमेटी
कांग्रेस ने बड़े शहरों में प्रत्याशी चयन के लिए भी कमेटी बनायी हैं. जिला स्तर पर गठित कमेटी में जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता में सदस्य और मोर्चा संगठन को शामिल किया गया है.

जबलपुर में दिनेश यादव और राधेश्याम चौबे
जबलपुर नगर निगम के लिए गठित समिति में दिनेश यादव और राधेश्याम चौबे की अध्यक्षता में समिति गठित की गई है. इसमें सदस्य के तौर पर विवेक तन्खा, तरुण भनोट, लखन घनघोरिया, विनय सक्सेना, संजय यादव, राजेश सोनकर को सदस्य बनाया गया है.

इंदौर में विनय बाकलीवाल और सदाशिव यादव
-इंदौर के लिए बनी समिति में विनय बाकलीवाल और सदाशिव यादव की अध्यक्षता में कमेटी बनी है. इसमें पंकज संघवी, संजय शुक्ला, अश्विन जोशी, सुरजीत सिंह चड्ढा, सत्यनारायण पटेल, जीतू पटवारी, प्रेमचंद गुड्डू, विशाल पटेल, फोजिया शेख को सदस्य बनाया गया है.

भोपाल में कैलाश मिश्रा और अरुण श्रीवास्तव
भोपाल में प्रत्याशी चयन के लिए जो समिति बनायी गयी है उसमें जिला अध्यक्ष कैलाश मिश्रा और अरुण श्रीवास्तव अध्यक्ष होंगे. इस समित में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, आरिफ अकील, पीसी शर्मा, आरिफ मसूद, महेंद्र सिंह चौहान, जय श्री हरि करण, नरेश ज्ञानचंदानी को सदस्य बनाया गया है.

कमलनाथ की रणनीति
पीसीसी चीफ कमलनाथ ने जो रणनीति बनाई है, उसके तहत कांग्रेस नेताओं को नगर निगम, नगर पालिका और नगर परिषद चुनाव में जीत की जिम्मेदारी सौंपी गई है. प्रत्याशी चयन और चुनाव की रणनीति तय करने के लिए बनाई जा रही कमेटी में एक महिला सदस्य को अनिवार्य रूप से शामिल किया जाएगा.कांग्रेस पार्टी ने फार्मूला तय किया है कि स्थानीय निकाय चुनाव में जो बेहतर काम करेंगे उन्हें संगठन में मौका दिया जाएगा.





Source link