हादसा: नागौद से उचेहरा जा रहे तीन युवकों की बाइक पेड़ से टकराई, सिर में चोट लगने से तीनों की मौत

हादसा: नागौद से उचेहरा जा रहे तीन युवकों की बाइक पेड़ से टकराई, सिर में चोट लगने से तीनों की मौत


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सतना15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बाइक पेड़ से टकराने के बाद इस पर सवार तीन युवकों की मौत हो गई। 

नागौद से उचेहरा जा रहे तीन युवकों की एक बाइक पेड़ से टकरा गई। पेड़ से टकराकर नीचे पत्थरों पर गिरने के बाद सिर में चोट लगने से तीनों युवकों की मौत हो गई। पौड़ी चौकी प्रभारी ने बताया कि नागौद से उचेहरा जाते समय बाइक एमपी-19-एमबी- 6695 अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई। इससे बाइक पर सवार सज्जन पिता मोतीलाल बंसल (30), बिरजु पिता मुक्कु बाड़ी (38) और हीरा पिता मोतीलाल (28) सभी निवासी चटाई मोहल्ला नागौद पत्थरों पर गिर गए। सिर में चोट लगने से तीनों की मौत हो गई।



Source link