20 साल बाद शहर में फिर रोज आपूर्ति शुरू हुई: कस्तूरबा नगर पानी की टंकी से जुड़ी कॉलोनियों के रहवासियों को आज से रोज मिलेगा पानी

20 साल बाद शहर में फिर रोज आपूर्ति शुरू हुई: कस्तूरबा नगर पानी की टंकी से जुड़ी कॉलोनियों के रहवासियों को आज से रोज मिलेगा पानी


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ratlam
  • Residents Of Colonies Attached To Kasturba Nagar Water Tank Will Get Water Everyday From Today

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

रतलामएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

शहरवासियों का रोज पानी मिलने के सपना आज से साकार होने जा रहा है। सोमवार से इसका श्रीगणेश कस्तूरबा नगर की पानी की टंकी से होगा। इस टंकी से जुड़ी आसपास की कॉलोनियों में आज से रोज पानी मिलने लगेगा। इसके बाद बारी-बारी से सभी टंकियों से रोज पानी की सप्लाई शुरू की जाएगी। इससे 20 साल बाद फिर शहर में रोजाना जलप्रदाय शुरू हो जाएगा।

नगर निगम की टीम पिछले दो दिन से इस टंकी से रोजाना जल सप्लाई के लिए जुटी थी। इसकी टेस्टिंग की गई जो सफल रही। विधायक चेतन्य काश्यप सुबह 10 बजे कस्तूरबा नगर पानी की टंकी से क्षेत्रवासियों को नियमित जल वितरण का शुभारंभ करेंगे।

इसके बाद बारी-बारी से अन्य टंकियों के जरिए धीरे-धीरे पूरे शहर में रोज पानी का वितरण शुरू हो जाएगा। कस्तूरबा नगर टंकी के बाद नगर निगम की प्लानिंग दीनदयाल नगर टंकी से रोजाना पानी सप्लाई की है। इससे शहर के चार वार्डों के 15 हजार से ज्यादा रहवासियों को रोज पानी मिलेगा।

गौरतलब है कि विधायक काश्यप ने विधानसभा चुनाव के दौरान अपने वचन पत्र में शहर में नियमित जल वितरण शुरू कराने का संकल्प व्यक्त किया था।

इन कॉलोनियों में आज से रोज मिलेगा पानी

कस्तूरबा नगर पानी की टंकी से क्षेत्र को दो जोन में बांटकर नियमित जल सप्लाई होगी। जोन एक में कस्तूरबा नगर गली नं. 8, मनीष नगर, मोहन नगर टॉवर वाली रोड, मोहन नगर 27 ब्लॉक, टेलीफोन नगर, भगत सिंह नगर, रंजीत नगर, सुंदरवन कॉलोनी शामिल है। जबकि जोन दो में कस्तूरबा नगर गली नं. 1 से 7, कस्तूरबा नगर मुख्य मार्ग, राम मंदिर से सज्जन मिल गेट तक की कस्तूरबा नगर तरफ वाली पट्टी, एमबी नगर, सेंट्रल प्लाजा, पद्मश्री वाली रोड, सज्जन मिल चाल, कल्पतरू कॉलोनी, शक्ति नगर, प्रियदर्शनी नगर, आदर्श नगर, राजू नगर, बसंत विहार, सज्जन मिल गेट के अंदर का क्षेत्र शामिल है।

आज से रोज पानी का वितरण करेंगे : निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया ने बताया कि पाइप लाइन के लीकेज सुधारे और अन्य तकनीकी तैयारियां पूरी की और कस्तूरबा नगर टंकी से नियमित जल वितरण का निर्णय लिया है।



Source link