विकेटकीपर के चयन होगा अच्छा सिरदर्द
हनुमा विहारी इस बात से सहमत है कि ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) में से किसी एक को विकेटकीपर के रूप में चुनना सिरदर्द की तरह होगा. उन्होंने कहा,”टीम के लिए स्वस्थ प्रतिस्पर्धा हमेशा अच्छी होती है और मुझे लगता है कि हर स्थान के लिए ऐसा ही है. यह टीम प्रबंधन पर निर्भर करता है कि वे किसका चयन करते है.” उन्होंने कहा, ”मुझे लगता है कि वे दोनों अच्छे फॉर्म में हैं, ऐसे में यह मुश्किल फैसला और अच्छे सिरदर्द की तरह होगा.”
कुलदीप यादव ने की खुद को प्लेइंग XI में रखने की पैरवी, बोले- दूधिया रोशनी में स्पिनरों का सामना करना मुश्किलहनुमान विहारी ने अभ्यास मैच के बाद कहा, ”2018 का (ऑस्ट्रेलिया) दौरा मेरे लिए (इंग्लैंड के बाद) दूसरा विदेशी दौरा था. तब वह मेरे लिए काफी चुनौतीपूर्ण था. उस समय हालांकि मैं बहुत ज्यादा योगदान नहीं दे पाया, लेकिन अब मैं अपने खेल को लेकर आश्वस्त हूं और टेस्ट सीरीज शुरू होने का इंतजार कर रहा हूं.”
‘मुझे ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी का अच्छा अनुभव’
भारतीय टीम के लिए आम तौर पर छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले विहारी ने अभ्यास मैचों में चौथे और पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी की. उन्होंने कहा,” मैं मानता हूं कि चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते समय आपके पास अधिक समय होता है. घरेलू मैचों में मैं तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करता हूं, ऐसे में मुझे ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी का अच्छा अनुभव है.
‘अजिंक्य रहाणे खुल कर खेलना पसंद करते हैं’
उन्होंने कहा, ”जाहिर है, चेतेश्वर पुजारा के साथ बल्लेबाजी करना काफी अलग है. हमारे बीच अच्छी बातचीत होती है और वह मुझे बताते है कि गेंदबाज क्या करने की कोशिश कर रहे है.” अजिंक्य रहाणे के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मुंबई का यह बल्लेबाज खुलकर खेलना पसंद करता है. उन्होंने कहा,” रहाणे के साथ बल्लेबाजी करते समय मैंने देखा है कि वह खुल कर खेलना पसंद करते है और उन्हें मैच की स्थिति की अच्छी समझ है.”
Ind A vs Aus A: दूसरा अभ्यास मैच ड्रॉ, ऑस्ट्रेलिया पर हावी रहे भारतीय खिलाड़ी
‘छठे नंबर पर बल्लेबाजी करना अलग तरह की चुनौती’
उन्होंने कहा, ”छठे नंबर पर बल्लेबाजी करना अलग तरह की चुनौती है. आपको विकेटकीपर हरफनमौला और गेंदबाजों के साथ बल्लेबाजी करनी होती है. मुझे दोनों स्थानों पर बल्लेबाजी करना पसंद है और यह इस बात पर निर्भर करता है कि टीम को क्या जरूरत है.”
‘खिलाड़ियों के पिच की गति और उछाल की समझ’
पिछले एक महीने से ऑस्ट्रेलिया में रहने और दो अभ्यास मैच खेलने वाले विहारी ने कहा कि टीम के खिलाड़ियों को यहां की पिचों की गति और उछाल की अच्छी समझ हो गई है और वे टेस्ट सीरीज के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा, ”इस देश में उछाल की अहम भूमिका होती है. हम अभ्यास मैच में परिस्थितियों से सामांजस्य बैठाने में सफल रहे हैं. शुरुआती टेस्ट से पहले हम उछाल और गति का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.”
कामचलाऊ ऑफ स्पिन गेंदबाजी करने वाले विहारी ने कहा कि वह रणनीति के मुताबिक बेहतर गेंदबाजी करने में सक्षम है. उन्होंने कहा, ”रहाणे ने मुझे रणनीति के तहत गेंदबाजी के लिए कहा और मुझे वैसा करने में खुशी हुई. विकेट मिलना किसी फायदे की तरह रहा. जहां तक ओवर की संख्या की बात है तो यह पूरी तरह से कप्तान पर निर्भर करता है.”