33 साल के मोइजेस हेनरिक्स ने 2016 में चार टेस्ट मैच खेले थे. वह ऑस्ट्रेलियाई टीम को एडिलेड में तीन दिन में ज्वॉइन करेंगे. हेनरिक्स टीम में दो नए चेहरों में से एक हैं. विक्टोरिया के बल्लेबाज मार्कस हैरिस को डेविड वॉर्नर की चोट के कारण टीम में बुलाया गया है. वॉर्नर को भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में चोट का सामना करना पड़ा था. हेनरिक्स टीम में विल पुकोवस्की की जगह आए हैं.
22 साल के विल पुकोवस्की भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच पहले प्रैक्टिस मैच के दौरान कन्कशन का शिकार हो गए थे. प्रैक्टिस मैच के तीसरे दिन कार्तिक त्यागी का बाउंसर पुकोवस्की के हेलमेट में लगा था. उम्मीद है कि पुकोवस्की और वॉर्नर दोनों मेलबर्न में खेले जाने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट में वापसी करेंगे, लेकिन दोनों का शामिल होना संदेह में ही है.टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ी चोटिल हैं. मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, एश्टन एगर, मिच स्टार्क, जोश हेजलवुड, एरॉन फिंच, मोइजेस हेनरिक्स, विल पुकोवस्की, कैमरून ग्रीन, जैक्सन बर्ड, हैरी कॉन्वे, सीन एबॉट पिछले एक महीने में किसी न किसी कारण चोटिल हो चुके हैं.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम: टिम पेन (कप्तान), जो बर्न्स, पैट कमिंस, कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मोइजेस हेनिरक्स, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, मिचेल नेसल, जेम्स पैटिंसन, विल पुकोवस्की, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वीप्सन, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर.
IND vs AUS: पंत या साहा? विकेटकीपर के चयन पर हनुमा विहारी ने कही यह बात
भारतीय टेस्ट टीम: विराट कोहली (कप्तान, सिर्फ पहले टेस्ट के लिए), अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज.