Live in: एक दिन पहले लगाया रेप का आरोप, दूसरे दिन की तीसरी बार शादी

Live in: एक दिन पहले लगाया रेप का आरोप, दूसरे दिन की तीसरी बार शादी


हरदा के अमित को पत्नी से ही तीसरी बार शादी करनी पड़ी.

लड़की चाहती थी कि  उसकी शादी रिकॉर्ड पर आए. हालांकि, पिछली दो शादियां कानूनन रिकॉर्ड पर ही थीं, लेकिन लड़की संतुष्ट नहीं थी. इसलिए उसने रेप का ये सारा ड्रामा रचा और थाने में वरमाला पहनी. पुलिस ने दोनों को बधाई दी, मिठाई खिलाई और समझाकर घर भेज दिया.



  • Last Updated:
    December 14, 2020, 12:32 PM IST

हरदा. लिव इन पार्टनरशिप (live in partnership) में कब क्या हो जाए कहा नहीं जा सकता. ऐसा ही एक मामला जिले में सामने आया है. यहां एक कपल ने साल में तीसरी बार शादी की. इससे पहले ये कपल एक साल पहले लिव-इन में रहा करता था. कमाल की बात यह है कि तीसरी बार शादी से ठीक एक दिन पहले लड़की ने गफलत में लड़के पर रेप का आरोप लगा दिया.

दरअसल, हरदा खाद्य विभाग के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी अमित साहू ने रविवार को हिन्दू रीती रिवाज से अपनी पत्नी से इसी साल में तीसरी बार विवाह किया. पुलिस के सामने ये विवाह कल इसलिए जरूरी हो गया था क्योंकि लड़की ने ठीक एक दिन पहले शनिवार को थाने में शिकायत की थी कि अमित साहू ने उसके साथ दुष्कर्म किया और उसका गर्भपात कराया था.

अमित ने पेश किए शादी के सबूत

इस शिकायत के बाद जब पुलिस अमित को गिरफ्तार करने पहुंची तो उसने पुलिस के सामने लड़की से शादी के सबूत पेश कर दिए. पुलिस ने गहराई से जांच की तो पता चला कि आपसी मनमुटाव के चक्कर में लड़की ने अमित पर रेप का आरोप लगाया है. इसके बाद पुलिस ने दोनों को समझाया और शादी हुई. दोनों ने थाने में पुलिस के सामने साथ रहने की कसम खाई. दोनों ने पुलिस के सामन स्वीकार किया कि वे इसी साल तीसरी बार शादी कर रहे हैं.गुस्से में लड़की ने की थी शिकायत

अमित ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी ने गुस्से में आकर पुलिस से गलत शिकायत कर दी. वे घर चले गए थे और चाबी उनके पास रह गई थी. उसने चाबी भेजी भी, लेकिन वो लड़की को नहीं मिल सकी. हालांकि, उसने ये स्वीकार किया उनकी शादी अभी तक हिंदू रीति-रिवाज से नहीं हुई थी, इसलिए ये शादी जरूरी थी. वहीं, लड़की ने भी यही कहा कि पिछली शादी का किसी को पता नहीं था, अब पता चल जाएगा. उनकी शादी रिकॉर्ड पर आ जाए इसलिए पुलिस थाने में शादी की.

इस तरह की तीन बार शादी

अमित ने 27 जुलाई 2020 को स्टाम्प के जरिये पहली बार विवाह किया था. उसके बाद हरदा एसडीएम कोर्ट में 29 सितंबर को दूसरी बार विवाह किया. अपनी पत्नी के द्वारा थाने में लिखित शिकायत आवेदन देने के बाद 13 दिसंबर को फिर तीसरी बार विवाह किया. पुलिस थाने में दोनों ने एक-दूसरे को वर माला पहनाई. थाने में मौजूद पोलिसकर्मियो ने भी मिठाई खिलाकर दोनों को बधाई दी. इस अनोखे मामले में जांच अधिकारी सीताराम पटेल ने बताया कि दोनों के शिकायत आवेदन पत्र आये थे. जांच के बाद पता चला कि दोनों ने एक-दूसरे से असंतुष्ट होकर शिकायत की थी. आज दोनों ने थाने में आकर पुनः शादी की बात की. पुलिस ने भी सामाजिक दायित्व मानकर समझाइश देकर दोनों का घर बस जाए इसका प्रयास किया.





Source link