खरगोन की महिला ने एक साथ तीन बेटों को जन्म दिया.
खरगोन (Khargon) जिले में महिला ने एक दिन में तीन लड़कों को जन्म दिया. यह खबर जिले में फैल गई और लोग इसकी चर्चा करने लगे. महिला को जब कमजोरी महसूस हुई तो उसे अस्पताल ले जाया गया. अब मां और उसके तीनों बेटे स्वस्थ हैं.
- Last Updated:
December 14, 2020, 7:01 AM IST
खरगोन जिले में रविवार को एक खबर जबरदस्त फैलती चली गई. पता चला कि आदिवासी इलाके की थावली बाई ने एक दिन में तीन लड़को को जन्म दिया है. उसके पति पिंटू ने खबर की पुष्टि की और कहा कि बड़ा लड़का सुबह 9 बजे गांव में और बाकी के दो बेटे सुबह 11 बजे अस्पताल में हुए. मां और बच्चे को जननी एक्सप्रेस से झिरन्या सामुदायिक केंद्र लाया गया. पिंटू ने बताया कि पत्नी की यह पहली डिलीवरी है.
मां और बेटे स्वस्थ
वहीं सामुदायिक केंद्र में पदस्त डॉ. दीपक शास्त्री ने बताया कि बच्चों को ऑक्सीजन की जरूरत थी और महिला को ब्लड की। दोनों की देखभाल की जा रही है. फिलहाल महिला और उसके तीनों बेटे स्वस्थ हैं. उन्होंने बताया कि एसे मामले बहुत कम देखने को मिलते हैं.बिलासपुर में भी हुआ तीन बच्चों का जन्म
गौरतलब है कि इसी साल सितंबर में बिलासपुर में मरियम अस्पताल में महिला ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया था. हालांकि, इनमें एक लड़का और दो लड़कियां थीं. उस वक्त उनकी मां मंजू चतुर्वेदी की हालत नाजुक थी और उन्हें दूसरे अस्पताल रिफर किया गया था. डॉक्टर पूजा सिंह ने बताया था कि मुंगेली जिले के पीथमपुर निवासी 28 साल के अरुण जांगड़े को पहली बार में ही तीन बच्चों की खुशियां मिली हैं. उन्होंने बताया था कि मंजू को अचानक दर्द हुआ तब वे अस्पताल आईं. उनका बीपी बढ़ा हुआ था. इस वजह से तीनों बच्चों का जन्म ऑपरेशन से हुआ. सुबह 12.24 पर पहली बच्ची जन्मी थी. 12.24 पर ही बेटे का जन्म हुआ और 12.25 पर फिर बच्ची पैदा हुई.