प्रदेश के कई जिलों में छाएगी कोहरे की चादर.
प्रदेश में पारा लगातार गिरता जा रहा है. कई जिलों में जहां हल्की बारिश होने की संभावना है, वहीं कई जगहों पर कोहरा अपना असर दिखाएगा. मौसम विभाग ने कहा है कि अगले कुछ दिन मौसम इसी तरह ठंडा बना रहेगा.
- News18Hindi
- Last Updated:
December 14, 2020, 1:43 PM IST
प्रदेश को लेकर मौसम विभाग ने सोमवार को कहा है कि पूर्वी-पश्चिमी और पूर्वी इलाकों में आज दिनभर बारिश होगी और कोहरा छाया रहेगा. कई जिलों का तापमान नीचे की ओर आएगा और कई जिलों में हल्की बारिश होगी. बारिश होने से ठंड बढ़ेगी. मौसम विभाग ने कहा है कि रात दिन के मुकाबले गर्म बनी रहेगी. भोपाल में सोमवार को दिन-रात के तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस का ही अंतर था. मौसम विभाग ने भोपाल सहित होशंगाबाद, बैतूल, सीहोर, डिंडोरी, मंडला और बालाघाट में बारिश का अलर्ट जारी किया है.
आगर मालवा और बुंदेलखंड में कोहरा
आगर मालवा में बारिश के बाद आज भी घना कोहरा छाया रहा. इस वजह से वाहन चालकों को परेशानी क सामना करना पड़ा. राजमार्ग पर वाहन धीरे धीरे चलते दिखाई दिए. वहीं, बुंदेलखंड के इलाके टीकमगढ़ में भी सर्दी तेज होती जा रही है. यहां सर्द हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है. सर्द हवाओं के चलते लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो रहा है. लोग घरों में बैठकर ही सर्दी का मजा ले रहे हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में सर्दी अभी और भी बढ़ सकती है।पचमढ़ी सबसे ठंडा
मौसम विभाग के मुताबिक, पजमढ़ी में रात का पारा लगातार गिर रहा है. यहां तापमान 5 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है. रविवार रात प्रदेश की सबसे सर्द रात रही. इसके अलावा सभी जगह न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से ज्यादा रहा. प्रदेश में विजिबिलिटी कई जिलों में घट गई है. इनमें भोपाल में 500 मीटर, खजुराहो में 1000 मीटर, इंदौर में 1000 मीटर, ग्वालियर में 1000 मीटर, उज्जैन में 500 मीटर और रतलाम में 50 मीटर हो गई थी.