इंदौर का पारा अभी भी हाई: बादल, हल्के कोहरे और रिमझिम बारिश के बीच बीतेगा दिन, बुधवार से मौसम होने लगेगा साफ, सर्दी पकड़ेगी जोर

इंदौर का पारा अभी भी हाई: बादल, हल्के कोहरे और रिमझिम बारिश के बीच बीतेगा दिन, बुधवार से मौसम होने लगेगा साफ, सर्दी पकड़ेगी जोर


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Cloudy, Foggy And Light Rain Will Last The Day, From Wednesday The Weather Will Be Clear, Winter Will Catch Vigorously

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंदौर में बारिश और बादल के बीच कोहरे ने असर दिखाना शुरू कर दिया है।

सोमवार की तरह ही मंगलवार भी बादल, हल्के कोहरे और रिमझिम बारिश के बीच बीतने वाला है। हालांकि बादलों की ओट से कुछ मिनट के लिए सूर्यदेव बाहर आ सकते हैं, लेकिन बादल उन्हें फिर आगोश में ले लेंगे। अधिकतम तापमान तीसरे दिन भी सामान्य से 5 डिग्री कम होकर 22.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। न्यूनतम तापमान में भी हल्की गिरावट जरूर आई, लेकिन फिर भी वह सामान्य से 5 डिग्री ज्यादा 15.6 डिग्री रिकार्ड किया गया।

शनिवार रात को पारा 16 डिग्री रिकॉर्ड हुआ था। रविवार को 17.2 डिग्री होकर सामान्य से 6 डिग्री ज्यादा रहा। बादल, उमस की वजह से रात के तापमान में गिरावट नहीं हो रही है। बुधवार से बादल कम होने के साथ ही तापमान में कमी आने लगेेगी। पारा तेजी से नीचे आकर 9 से 10 डिग्री के बीच रिकॉर्ड होगा। सोमवार को दिनभर में 1 मिलीमीटर बारिश रिकॉ‌र्ड हुई। दिसंबर में इसे मिलाकर कुल बारिश 10 मिमी हो गई है।

पिछले साल से ज्यादा बादल वाले दिन
पिछले साल भी बादल छाए थे, लेकिन वह इतने घने नहीं थे। लगातार चार दिन से बादल इस बार छाए हुए हैं। इसमें धूप भी नहीं निकल रही है। जबकि पिछले साल कुछ दिन की गैप में बादल छा रहे थे।



Source link