Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
राजगढ़5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बंद फैक्ट्री से करोड़ों रुपए का सामान निकाल लिया है। अब करोड़ों रुपए के भवन को तोड़कर यहां लगे सरिया सहित अन्य सामान को निकाला जा रहा है। इसके लिए औद्योगिक क्षेत्र में अवैध रूप से ब्लास्टिंग भी की जा रही है।
जिले के एक मात्र औद्योगिक क्षेत्र में लगी वेरिएंट ग्रुप की धागा फैक्ट्री थी, जो पिछले दो साल से बंद पड़ी है। यहां लगी करोड़ों रुपए की मशीनरी फैक्ट्री परिसर से गायब है। इसके साथ ही फैक्ट्री की टीन शेड सहित छत करोड़ों रुपए की लोह सामग्री भी मौके से गायब है। अब यहां एक दर्जन से अधिक लोग अवैध रूप से ब्लास्टिंग कर भवन को तोड़कर सरिया निकाल रहे है।
इसके लिए तीन पोकलेन सहित एक दर्जन से ज्यादा गैस कटर की मदद से रोजाना एक से दो ट्रक सरिया निकाल रहे हैं। यह अवैध कारोबार पिछले दो महीने से औद्योगिक क्षेत्र में चल रहा है, जिसकी किसी को खबर तक नहीं लगी।
स्थानीय समाजसेवक आरके शर्मा ने बताया कि जब वह सोमवार को फैक्ट्री के अंदर धमाके की आवाज सुनकर पहुंचे तो उन्हें देखकर वहां से एक दर्जन से अधिक लोग, पकलेन, जेसीबी, ट्रक व ट्रैक्टर को छोड़कर भाग निकले। जहां एक ट्रक में सरिया भी भरा हुआ था। वहीं एक दर्जन से अधिक गैस कटर, ब्लास्टिंग का सामान सहित अन्य अवैध सामान पड़ा हुआ था। इसके चलते कलेक्टर नीरज कुमार सिंह व एसडीएम से शिकायत की है।
मामले की जांच कराएंगे
मुझे इस संबंध में जानकारी नहीं है। आज ही पता चला कि औद्योगिक क्षेत्र इस तरह की गतिविधियां चल रही है। मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
–नीरज कुमार सिंह, कलेक्टर राजगढ़।