Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
रतलाम3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- साधारण लक्षण वाले मरीजों को ही कर सकेंगे भर्ती, मेडिकल व दो निजी अस्पताल कर रहे इलाज
निजी अस्पताल में कोरोना का इलाज करवाने की चाह रखने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। जिले में एक और अस्पताल को कोरोना मरीजों के इलाज के लिए मान्यता मिल गई है। एक अस्पताल पहले से ही सेवा दे रहा है। ऐसे में अब शहर में दो निजी अस्पतालों में कोविड मरीजों का इलाज हो सकेगा। हालांकि, निजी अस्पताल में सिर्फ वो ही मरीज रह सकेंगे जोकि कम लक्षण वाले हैं।
जिले में अब तक सिर्फ एक निजी अस्पताल बंजली स्थित आयुष ग्राम ही कोरोना मरीजों के इलाज के लिए आगे आया था। लेकिन, अब 80 फीट रोड स्थित गायत्री हॉस्पिटल ने भी इलाज की इच्छा जताई। ऐसे में सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे ने गायत्री हॉस्पिटल को कोरोना मरीजों के इलाज के लिए अनुमति दी है। हालांकि, शर्त ये रहेगी कि मरीजों का इलाज अलग ब्लाॅक में करना होगा। साथ ही अस्पताल में सिर्फ कम लक्षण वाले मरीजों का ही इलाज हो सकेगा। गंभीर मरीजों को मेडिकल कॉलेज में रेफर करना होगा।
सितंबर तक एक भी निजी अस्पताल आगे नहीं आया था
प्रशासनिक अधिकारियों ने निजी अस्पताल में कोरोना मरीजों के इलाज की बात कही थी। डॉक्टरों पर ही निजी अस्पताल के चयन का फैसला छोड़ा था, बावजूद सितंबर अंत तक एक भी निजी अस्पताल कोरोना मरीजों के इलाज के लिए तैयार नहीं हुआ था। सख्ती के बाद बंजली स्थित एक अस्पताल इलाज के लिए तैयार हुआ। अभी वहां इलाज हो रहा है। अब दूसरा अस्पताल इलाज के लिए आगे आया है।
तो जीएमसी रेफर करना होगा
गायत्री हॉस्पिटल ने कोविड मरीजों के इलाज के लिए आवेदन दिया था। हमने अनुमति दे दी है। कम लक्षण वाले मरीजों का ही इलाज कर सकेंगे। ज्यादा लक्षण वालों को जीएमसी रेफर करना होगा। डॉ. प्रभाकर ननावरे, सीएमएचओ, रतलाम
23 नए पॉजिटिव, अब कुल संक्रमित 3681
जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है सोमवार को 23 नए पॉजिटिव मिले हैं। इसी के साथ कुल संक्रमित लोगों की संख्या 3681 हो गई है। सोमवार को पुरोहितजी का वास, स्टेशन रोड, कस्तूरबा नगर, न्यू रोड, जवाहर नगर, संत नगर, काटजू नगर, कॉलेज रोड, इंद्रलोक नगर, बुद्धेश्वर रोड, टीआईटी रोड, आनंद कॉलोनी, नजरबाग, जावरा की नाहटा कॉलोनी में संक्रमित मिले हैं।