- Hindi News
- Local
- Mp
- Jabalpur
- Jabalpur Police Ravaged In Gandheri Forest, 10 Drums Filled 2 Thousand Liters Of Mahua Lahan, 105 Liters Of Raw Liquor Confiscated
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जबलपुरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
जंगल में धधक रही थी कच्ची शराब की भट्ठी
- खमरिया पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को दबोचा, बाइक भी जब्त
गंधेरी के जंगल में धधक रही कच्ची शराब की भट्ठी पर मंगलवार को खमरिया पुलिस ने दबिश दी। पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को दबोचा। वहीं 10 ड्रमों में भरा दो हजार लीटर महुआ लहान नष्ट किया। टीम ने 105 लीटर कच्ची शराब और परिवहन में प्रयुक्त बाइक भी जब्त की। दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया गया।

पेड़ के नीचे कच्ची शराब की भट्ठी को तोड़ता पुलिस कर्मी
पेड़ के नीचे धधक रही थी शराब की भट्ठी
जानकारी के अनुसार खमरिया थाना प्रभारी निरूपा पांडे की अगुवाई में टीम ने मंगलवार को गंधेरी के जंगल में गौर नदी के खरहर घाट के पास दबिश दी। वहां दो लोग एक पेड़ के नीचे कच्ची शराब की भट्ठी धधका रहे थे। पुलिस को देख दोनों भागने लगे। पुलिस ने दोनों को दौड़ा कर दबोच लिया। गिरफ्त में आए आरोपियों में राकेश कोल और कमलेश कोल हैं। दोनों खरहर घाट गौर चौकी बरेला के रहने वाले हैं। पुलिस ने मौके से तीन प्लास्टिक के डिब्बे में 105 लीटर कच्ची शराब जब्त किया।
10 ड्रमों में भरा था महुआ लाहन
मौके पर 10 ड्रमों में महुआ लाहन भरा था। इसमें दो हजार लीटर महुआ लाहन भरा था। इससे लगभग 800 लीटर शराब नाई जाती। पुलिस ने उसे नष्ट करते हुए प्लास्टिक के ड्रमों में आग लगा दी। मौके से आरोपियों की एक बाइक एमपी 20 एनएस 7262 जब्त किया। इसी से कच्ची शराब जंगल से शहर में ले जाया जाता था। दोनों आरोपियों के खिलाफ खमरिया थाने में पुलिस ने धारा 34 (2)आबकारी एक्ट का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।