जोखिम वाली रफ्तार: कार दौड़ा रही युवती ने बेरिकेड्स को टक्कर मारते हुए 3 ऑटो को चपेट में लिया, ऑटो में बैठे लोग उछलकर दूर गिरे, 3 गंभीर

जोखिम वाली रफ्तार: कार दौड़ा रही युवती ने बेरिकेड्स को टक्कर मारते हुए 3 ऑटो को चपेट में लिया, ऑटो में बैठे लोग उछलकर दूर गिरे, 3 गंभीर


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Indore Road Accident News; Car Driver Killed, Three Injured As Car Auto Road Accident Today In MP Indore

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

टक्कर इतनी तेज थी कि तीनों ऑटो का नक्शा ही बदल गया।

राजेन्द्र थाना इलाके के राजीव गांधी चौराहे पर में मंगलवार दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया। एक युवती तेजगति से कार दौड़ाते हुए चौराहे पर ऑटो स्टैंड में खड़े ऑटो में जा घुसी। स्पीड ज्यादा हाेने से एक के बाद चार ऑटो को युवती ने चपेट में ले लिया। इनमें से तीन ऑटो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे में पांच लोग घायल हो गए। जिनमें से तीन को ज्यादा चोट आई है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

युवती ने तेजी से दौड़ाई थी कार।

युवती ने तेजी से दौड़ाई थी कार।

प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार फॉरच्यूनर कार को एक लड़की चला रही थी। कार बहुत तेजगति से दौड़ रही थी। हमारे देखते ही देखते लड़की ने एक के बाद एक तीन गाड़ियों पर कार चढ़ा दी। इसके चपेट में एक अन्य ऑटो भी आ गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों ऑटो उछलकर सड़क किनारे से रोड पर फिंका गए। वहीं, उसमें सवार लोग भी करीब 10 फीट उछलकर दूर जा गिरे। इसके बाद हम दौड़े और दोनों को उठाकर रिक्शा में लेकर अस्पताल रवाना हुए। इसके बाद मौके पर पहुंची 108 भी दो घायलों को लेकर अस्पताल रवाना हुई। हादसे में पांच लोग घायल हुए हैं।

ऑटो में बैठे लोग उछलकर दूर जा गिरे।

ऑटो में बैठे लोग उछलकर दूर जा गिरे।

मामले में राजेंद्र नगर टीआई अमृता सोलंकी ने बताया कि चोइथराम मंडी के पास फॉरच्यूनर कार ने तीन ऑटो को टक्कर मारी है। हादसे में पांच लोग घायल हुए हैं। गाड़ी को जब्त कर लिया गया है। कार एक महिला चला रही थी। महिला नशे की हालत में नहीं है। उसने प्रारंभिक जानकारी में बताया कि ब्रेक लगाने की जगह एक्सीलेटर दब गया था।

बेरिकेड्स को टक्कर मारते हुए गाड़ी ऑटो में भिड़ी।

बेरिकेड्स को टक्कर मारते हुए गाड़ी ऑटो में भिड़ी।

जानकारी अनुसार युवक-युवती राजीव गांधी चौराहे पर खड़े हुए थे। कुछ देर बात करने के बाद युवती ने स्टेयरिंग संभाली। जैसे ही उसने गाड़ी स्टार्ट की और रेस दी, ज्यादा रेस देने से कार सीधे बेरिकेड्स को टक्कर मारते हुए कुछ दूर पर खड़े ऑटो में जा घुसी। वहीं, मामले में प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर चालक युवती पर प्रकरण दर्ज किया जाएगा। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि संभवत: युवती को अच्छे से कार चलानी नहीं आती है।



Source link