नागदा: तय स्थान पर ही लगाई जाए बाबा साहब की प्रतिमा बिना चर्चा स्थान बदला ताे करेंगे जन आंदाेलन

नागदा: तय स्थान पर ही लगाई जाए बाबा साहब की प्रतिमा बिना चर्चा स्थान बदला ताे करेंगे जन आंदाेलन


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

नागदा18 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

डाॅ. भीमराव अांबेडकर की प्रतिमा जल्द लगाने की मांग का ज्ञापन साेमवार काे अजा समाज द्वारा बी.एल. परमार के नेतृत्व में तहसीलदार आर.के. गुहा काे साैंपा गया। इसमें बताया कि प्रतिमा लगाने का मामला 20 साल से लंबित है।

एक वर्ष पहले नपा द्वारा राेटरी बनाकर प्रतिमा भी क्रय कर ली गई, लेकिन इस स्थान पर भी आपत्ति कर बाधा उत्पन्न की गई। हाल ही में एसडीएम काेर्ट द्वारा राेटरी हटाकर प्रतिमा स्थल का भाैतिक सत्यापन करने के बाद प्रतिमा लगाने का आदेश दिया गया है। इसमें प्रतिमा स्थल अगर उचित नहीं मिलता है ताे अन्यत्र स्थान पर प्रतिमा लगाने की बात कही है। इस पर अजा समाजजन ने आपत्ति ली है।

ज्ञापन में स्पष्ट किया है कि अब स्थान बदलने की जगह तय स्थान पर ही प्रतिमा लगाई जाए। प्रतिमा स्थल परिवर्तित करना है ताे परिषद के प्रस्ताव अनुसार बस स्टैंड हाेटल आंगन के सामने प्रतिमा लगाई जाए। बिना समाजजन से चर्चा के स्थान बदला जाता है ताे जनआंदाेलन किया जाएगा। इस माैके पर सरपंच तूफान सिंह, अभा बलाई महासंघ नगर अध्यक्ष ओमप्रकाश परमार, वासुदेव दशोरा, संतोष मालवीय आदि मौजूद थे।



Source link