Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भोपाल में तेज रफ्तार कार सवारों ने पुलसकर्मी से मारपीट की। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। – प्रतीकात्मक फोटो
- आरोपी ने खुद को विश्व हिंदू परिषद का कार्यकर्ता बताते हुए रौब भी झाड़ा
भोपाल में तेज रफ्तार कार सवारों को रोकर उन्हें समझाइश देना पुलिसकर्मियों को भारी पड़ गया। नाराज युवकों ने पुलिसकर्मी से मारपीट तक गई। आरोपियों में से एक ने खुद को विश्व हिंदू परिषद का कार्यकर्ता बताते हुए रौब भी झाड़ा, लेकिन थाने पहुंचते ही उनके तेवर नरम हो गए और हाथ जोड़ने लगे।
बैरसिया पुलिस के अनुसार सोमवार शाम ललरिया चेकिंग पाइंट पर एक एसआई और सिपाही गश्त पर थे। इसी दौरान लोगों ने बताया कि कार क्रमांक एमपी-04-सीए 4500 बहुत रफ्तार से गई है। युवक कार बड़ी लापरवाही से चला रहे हैं। उनकी कार के नीचे आते-आते एक बच्चा बच गया। एसआई बाइक से सिपाही के साथ कार का पीछा शुरू कर दिया। उन्होंने आरोपियों से कार से साइड मांगी तो युवक साइड देने को तैयार नहीं हुए।
डेढ़ किलोमीटर तक पीछा किया
पुलिस ने करीब डेढ़ किलोमीटर दूर एक मोड़ पर कार से आगे निकलते हुए रोक लिया। कार के रोकते ही तीनों युवक पुलिसकर्मियों से उलझ गए। उन्होंने पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की करते हुए मारपीट तक कर दी। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान अजीत, रवि दांगी और प्रशांत भट्ट के रूप में हुई। तीनों भोपाल के अलग-अलग थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। तीनों कार से ग्राम बवचिया में किसी पार्टी में शामिल होने जा रहे थे। बैरसिया पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।