Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ग्वालियर14 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
लुटेरों से बरामद बाइक, यह भी चोरी की होने की आशंका है
- बिजौली थाना पुलिस ने हाइवे से पकड़े लुटेरे
- काफी दिनों बाद मिली सफलता
वारदात करने आए दो बदमाशों का सामना पुलिस से हो गया। पुलिस जवानों को डराने के लिए बदमाशों ने हवा में कट्टा लहरा दिया। पुलिस टीम के पीछे नहीं हटने पर बाइक सवार भागे। करीब 30 मिनट की घेराबंदी के बाद पुलिस बाइक सवार दोनों बदमाशों को पकड़ने में कामयाब रही। उनकी पहचान हाइवे लुटेरों के रूप में हुई है। तीन महीने पहले हाइवे पर ट्रक चालक को गोली मारकर लूट का खुलासा भी हो गया है। इनके पास से बाइक, कट्टा पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस अफसरों का मानना है कि पकड़े गए बदमाशों से शहर में हुई अन्य लूट की वारदातों में भी सुराग मिल सकते हैं।

लुटेरों से बरामद कट्टा, इसकी मदद से करते थे लूट
बिजौली थाना प्रभारी साधना सिंह ने बताया कि पिछले दो दिन से सूचना मिल रही थी कि एक बाइक पर सवार दो बदमाश किसी वारदात के इरादे से हाइवे पर देखे जा रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस कर्मियों को हाइवे पर सादी वर्दी में तैनात कर निगरानी कराई जा रही थी। सोमवार रात 1 बजे बाइक सवार दो युवक आते दिखे। इन पर नजर रखी गई तो यह बार-बार हाइवे का चक्कर काटते हुए नजर आए। अब उनके बदमाश होने का संदेह यकीन में बदल गया था। सादा कपड़ों में नजर रख रहे पुलिस कर्मियों ने इसकी सूचना दी, जिस पर एएसआई लाला राम, प्रधान आरक्षक रणवीर सिंह सिकरवार, नरेन्द्र सिंह, आरक्षक मुकेश यादव, हरवीर सिंह, प्रवीण और बृजेश कुमार को घेराबंदी कर संदेहियों को पकडऩे भेजा। जैसे ही वर्दी वाली पुलिस दिखी बाइक सवार पूरा माजरा समझ गए। पहले हवा में कट्टा लहराते हुए डराने का प्रयास किया, लेकिन खुद को घिरा पाया तो बाइक दौड़ा दी। पुलिस ने बदमाशों का पीछा नहीं छोड़ा। हाइवे से कच्चे रास्ते पर बाइक उतारते ही वह पकड़े गए। उनकी पहचान दीपेन्द्र और भूपेन्द्र निवासी मुरैना के रूप में हुई है। कट्टा और बाइक पुलिस ने बरामद कर ली है।
तीन महीने पहले गोली मारकर की थी लूट
पकड़े गए बदमाश दीपेन्द्र और भूपेन्द्र निवासी मुरैना ने पूछताछ में खुलासा किया है कि तीन महीने पहले इसी हाइवे पर उन्होंने डंपर चालक राजवीर सिंह निवासी धौलपुर को गोली मारकर लूटा था। पुलिस अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ कर रही है।