पृथ्वी शॉ ने फेंकी ऐसी मिस्ट्री गेंद, विकेटकीपर को छकाती हुई निकली, देखें- VIDEO

पृथ्वी शॉ ने फेंकी ऐसी मिस्ट्री गेंद, विकेटकीपर को छकाती हुई निकली, देखें- VIDEO


नई दिल्ली. हाल के समय में भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) बल्ले से लगभग असफल रहे हैं. इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन (IPL 2020) में वह औसत से भी नीचे का प्रदर्शन कर पाए. उन्होंने 13 मैचों में सिर्फ 228 रन बनाए. ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने उन्हें बीच में ही ड्रॉप किया. ऑस्ट्रेलिया में भी उनकी फॉर्म अच्छी नहीं रही. पृथ्वी शॉ ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दोनों प्रैक्टिस मैचों (India vs Australia) में पारी की शुरुआत की, लेकिन वह अपनी कोई छाप नहीं छोड़ पाए. भले ही पृथ्वी बल्ले से खास असर नहीं दिखा पाए हों, लेकिन उन्होंने अपनी एक गेंद से सभी को हैरान कर दिया.

प्रैक्टिस मैच में दूसरे ओपनर शुभमन गिल और मयंक अग्रवाल ने दूसरे मैच में अर्धशतक लगाए. वहीं, पृथ्वी शॉ ने चार पारियों में महज 62 रन बनाए. इनमें से 40 एक पारी में बने. लिहाजा उनके प्लेइंग इलेवन में शामिल होने पर सवालिया निशान लग गए. एलन बॉर्डर और सुनील गावस्कर जैसे दिग्गजों ने तो रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में मयंक अग्रवाल के साथ शुभमन को ओपनिंग कराने की सलाह दी है.

आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2022 का शेड्यूल जारी, जानें कब कहां होंगे भारत के मैच

यह समय ही बताएगा कि पहले टेस्ट के लिए इस युवा बल्लेबाज को हरी झंडी मिलेगी या नहीं? लेकिन बेशक पृथ्वी शॉ चार मैचों में बल्ले से प्रभावित ना कर पाए हों, लेकिन गेंद से उन्होंने अपना प्रभाव छोड़ा. हालांकि फेंके गए तीन ओवरों में उन्होंने कोई विकेट नहीं लिया, लेकिन उनकी एक लेग ब्रेक ने सबको चौंका दिया.यह गेंद विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा समेत सबको छकाती हुई निकल गई. इस पार्ट टाइम गेंदबाज ने ड्रीम डिलिवरी फेंकी. मिडिल और लेग स्टंप पर फेंकी गई यह गेंद बल्लेबाज जैक विल्डरमुथ से दूर जा रही थी. गेंद कप्तान अजिंक्य रहाणे और विकेटकीपर साहा को छकाती हुई उनके हाथों से निकल गई.

IND vs AUS: कोच जस्टिन लैंगर का ऐलान, अगर फिट हैं तो टेस्ट डेब्यू करेंगे कैमरून ग्रीन

बाद में पृथ्वी शॉ ने इंस्टाग्राम पर इस गेंद का वीडियो पोस्ट किया. उन्होंने कैप्शन लिखा- कभी-कभी इस तरह के तोहफे अच्छे लगते हैं. ये सुरक्षित हाथों-साहा और रहाणे को भी चकमा दे गई.”

टेस्ट सीरीज के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं-

ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम: टिम पेन (कप्तान), जो बर्न्स, पैट कमिंस, कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मोइजेस हेनिरक्स, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, मिचेल नेसल, जेम्स पैटिंसन, विल पुकोवस्की, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वीप्सन, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर.

भारतीय टेस्ट टीम: विराट कोहली (कप्तान, सिर्फ पहले टेस्ट के लिए), अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज.





Source link